Bacheli Latest News नगर में 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

Bacheli Latest News

दुर्जन सिंह

 

Bacheli Latest News नगर में 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

 

 

Bacheli Latest News बचेली  !  बचेली – नगर के एनएमडीसी मंगल भवन में 7 दिवसीय 22 से 28 मई तक श्रीमद्भागवत कथा वृन्दावन वाले कथा वाचक राजीव नयन एवं संगीत सम्राट संजीव नयन एवं समूह परिजनों के आगमन स्वागत सम्मान के साथ गुरुदेव एवं माताजी के सूक्ष्म संरक्षण एवं नयन महाराज के सानिध्य में महिलाओं कलश यात्रा संध्या गायत्री सत्संग भवन से प्रारंभ होकर हनुमान मंदिर से गौरव पथ परिजनों प्रवेश द्वार घड़ी चौक होते राजीव गांधी चौक से अस्पताल चौक दोनों महाराज आती हरी कथावां  में बठाऐ गया कथा का प्रारंभ हुआ से मंगल भवन तक पूर्ण हुआ इसमें 108 कलशों की तैयारी की गई थी महिलाओं के द्वारा के द्संगीतमयता के साथ पूरी यात्रा की गई उसके पश्चात कथा प्रारंभ हुआ। कलश यात्रा में प्रमुखता संचालन सुनील/सुधा बेलचंदन गायत्री परिवार के एवं बचेली परिवार भागवत कथा समिति के सहयोग हुआ। मंगल भवन में कथा श्रवण करने वाले की संख्या क्रमशः बढ़ती रही अंत में 8 बजे के बाद प्रसाद वितरण के साथ प्रथम दिन पूर्ण हुआ । मंगल भवन में प्रत्येक दिन कथा श्रवण करने वालों के लिए सुविधा व्यवस्था है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU