Bacheli Bailadila BTO समस्या काफी गंभीर : लोडिंग हेतु बनाये गये मार्ग की खस्ता हालत को लेकर बीटीओ ने एनएमडीसी इडी से की मुलाक़ात

Bacheli Bailadila BTO

दुर्जन सिंह

 

Bacheli Bailadila BTO मार्ग की खस्ताहाल व चढाई में आ रही परेशानी से कराया अवगत, सीसी सड़क बनवाने की मांग

 

Bacheli Bailadila BTO बचेली– बैलाडीला बीटीओ के अध्यछ एवं सदस्यों की टीम ने बचेली एनएमडीसी के अधिशासी निदेशक को मिल कर लोडिंग हेतु बनाये गये मार्ग की खस्ता हालत और चढाई होने के कारण ट्रकें चढ़ नही पा रही है डब्ल्यू एम एम पुरी तरह से उखड़ने के कारण से टर्को का चक्का घिसकर फटने की शिकायत बचेली बीटीओ संस्था कार्यालय से लेकर चेक पोस्ट तक लौह अयस्क का परिवहन के लिए बाईपास सड़क में गाड़ियां नहीं चढ़ रही है, गाड़ियों का टायर बहुत खराब एवं पूर्ण रूप – खत्म हो जा रहा है।

जिससे वाहन मलिको बहुत ज्यादा नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। सड़क खराब होने के कारण प्रतिदिन 15 से 20 गाडिया लोड नही हो पाती है। एवं इस समस्या के संबंध पहले भी कई बार अवगत कराया गया परन्तु इस समस्या का समाधान आज दिनांक तक नही हुआ है महोदय से निवेदन किया गया है कि वाहन मालिको के आर्थिक नुकसान को देखते हुये उक्त जगह सी सी सड़क का निर्माण करवाने की कृपा करें।

Sakti Superintendent of Police चंद्रपुर में किया गया चलित थाना का आयोजन

 

Bacheli Bailadila BTO  जिससे सड़क मार्ग से परिवहन सुचारू रूप से किया सके। न्यूज औन लाईन 21 प्लस ने उक्त मार्ग की हालत देखी वास्तव में खड़ी चढाई और रोड की दशा बद से बत्तर है डब्ल्यू एम एम उखड़ चुका है और गाड़ी के चक्के एक ही जगह पर घुमने के कारण टायर खराब हो रहे है चालक रिस्क ले कर कई प्रयास के बाद वाहन को चढ़ाने में सफल हो रहे है कई तो वापिस हो कर किरंदुल से लौह अयस्क भरते है समस्या काफी गंभीर है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU