Baba Yogeshwar Nath अद्भुत शिवलिंग के दर्शन पूजन से श्रद्धालुओं पर धनावृष्टि करते हैं बाबा योगेश्वर नाथ

Baba Yogeshwar Nath

Baba Yogeshwar Nath श्रद्धालुओं पर धनावृष्टि करते हैं बाबा योगेश्वर नाथ

 

Baba Yogeshwar Nath भदोही !   उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में स्थित बाबा योगेश्वर महादेव मंदिर अटूट श्रद्धा व विश्वास का केंद्र बिंदु बना हुआ है। मान्यता है कि तमाम रहस्यों को अपने आप में समेटे इस मंदिर में स्थापित अद्भुत शिवलिंग के दर्शन पूजन से श्रद्धालु पर धन की दृष्टि होती है।


Baba Yogeshwar Nath काशी-प्रयाग के मध्य जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर मोक्षदायिनी मां गंगा के तट पर सीता समाहित स्थल से थोड़ी दूर बारीपुर गांव में अवस्थित अद्भुत, रमणीक और मनोहारी मंदिर जोगेश्वर मंदिर का इतिहास काफी पुराना और रहस्यमय है। मंदिर के आसपास प्राचीन काल की तमाम मूर्तियां आज भी मौजूद हैं। माना जाता है कि पाषाण काल की बनी इन मूर्तियों का इतिहास मंदिर परिसर में पूरी तरह दफन है, जिससे पुरातत्व विभाग अनजान बना हुआ है।


बारीपुर गांव निवासी समाजसेवी राहुल दुबे कहते हैं कि बाबा योगेश्वर नाथ धाम मंदिर में स्थापित शिवलिंग अद्भुत है। शिवलिंग में अनंत कोटी ब्रह्मांड की शक्ति निहित है। संपूर्ण आस्था विश्वास और सच्चे भाव से शिवलिंग पर जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक, दर्शन, पूजन व अर्चन करने वाले भक्तों के समस्त कष्टों का निदान हो जाता है, और भगवान जोगेश्वर नाथ अपने भक्तों को हर दृष्टि से मालामाल कर देते हैं।


Baba Yogeshwar Nath  मां गंगा के पावन तट पर विद्यमान सुंदर विशाल जोगेश्वर मंदिर व आसपास का क्षेत्र अध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत है। यहां पहुंचते ही शरीर में अद्भूत आध्यात्मिक ऊर्जा का संचरण महसूस होता है। गंगा की कलकल धारा, शांति और मनोहारी वातावरण तथा सुंदर हरियाली श्रद्धालुओं के मन मस्ती को रोमांचित कर देती है।

 Bhatapara City निजाम बदला, नहीं बदली शहर की सूरत, झूठे वायदों से बढ़ रही नाराजगी


श्रावण मास में भक्त भारी तादाद में यहां पहुंचकर भगवान शिव के मंदिर में स्थापित शिवलिंग पर माथा टेक दुग्धा व जलाभिषेक करते हैं। कहा जाता है कि पांच सोमवार तक लगातार मंदिर की परिक्रमा करने से औढ़रदानी भगवान शिव प्रसन्न होकर धनावृष्टि करते हैं तथा सभी तरह के शारीरिक कष्टों से मुक्ति मिलने के साथ अभीष्ट फल की प्राप्ति होती हैं। वैसे पूरे वर्ष हर सोमवार को यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU