Attack on Pakistan’s Gwadar Port पाकिस्तान के ग्वादर पोर्ट पर हमला, आठ हमलावर ढेर

Attack on Pakistan's Gwadar Port

Attack on Pakistan’s Gwadar Port पाकिस्तान के ग्वादर पोर्ट पर हमला, आठ हमलावर ढेर

 

Attack on Pakistan’s Gwadar Port इस्लामाबाद  !   पाकिस्तान में सुरक्षा बलों ने बुधवार को बलूचिस्तान प्रांत के ग्वादर पत्तन प्राधिकरण परिसर में हमले को नाकाम करते हुए आठ हमलावरों को मार गिराया।


एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार, हमलावर प्रतिबंधित संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) से संबद्ध थे। बंदरगाह परिसर में प्रवेश करने की कोशिश के दौरान उन्हें मार गिराया गया।


Attack on Pakistan’s Gwadar Port इस बीच, मकरान डिवीजन के आयुक्त सईद अहमद उमरानी ने हमले की पुष्टि की और कहा कि हमलावर ग्वादर पत्तन परिसर में घुस गए थे।


सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों की एक बड़ी टुकड़ी ने हमले का जवाब दिया और हमलावरों के परिसर में प्रवेश करने के प्रयास को विफल कर दिया। जब अभियान चल रहा था, स्थानीय पुलिस ने इलाके के चारों ओर घेराबंदी कर दी थी।


मीडिया में इससे पहले रिपोर्ट आयी थी कि भारी गोलीबारी जारी है और इलाके में कई विस्फोटों की आवाज सुनी गई है।

Saraipali Latest News पार्षद स्वर्ण सिंह ने वार्ड वासियों को विकसित भारत योजनाओं की दी जानकारी


Attack on Pakistan’s Gwadar Port गौरतलब है कि जनवरी में, सुरक्षा बलों ने बलूचिस्तान के माच और कोलपुर इलाकों में आतंकवादी हमलों को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया था जिसमें 10 से अधिक बीएलए हमलावर मारे गए थे। सेना की मीडिया शाखा, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने बताया था कि आत्मघाती हमलावरों सहित कई आतंकवादियों ने बलूचिस्तान में माच और कोलपुर परिसरों पर हमले किए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU