Atrangi Urfi Javed : अतरंगी उर्फी ने जब-जब सातरंगी कपड़े पहने, लोगों के सिर चकरा गए, कीमत आपके होश उड़ा देगी
Atrangi Urfi Javed : कभी उनके बदन पर सितारे हैं, तो कभी कपकेक… कभी सिम कार्ड की दुकान पर दिख जाती हैं तो कभी चांदी की पन्नी पहनकर चली जाती हैं…
Atrangi Urfi Javed : जी हां हम बात कर रहे हैं अतरंगी उर्फी जावेद की, जिनके रंग-बिरंगे कपड़े अक्सर सुर्खियां बटोरते हैं. में रहता हूँ…और कभी-कभी तो ऐसा भी लगता है

कि हसरत जयपुरी ने 1969 में उनके लिए ‘बदन पे सितारे’ के बोल लिखे थे… लेकिन आज न तो हसरत जयपुरी चर्चा में हैं और न ही उर्फी जावेद।
का। आज हम बात करेंगे उर्फी की चुनिंदा ड्रेस के बारे में। आइए जानते हैं कि चंद टुकड़ों में बनकर उर्फी के तन पर सजे ये कपड़े कितने कीमती हैं?
जामताड़ा से सिम कार्ड वाली ड्रेस मिली है
https://jandhara24.com/news/131796/leopard-attacked-woman-mutilated-body-found-in-forest/
सितंबर 2022 के दौरान उर्फी जावेद को सिम कार्ड से सजी ड्रेस पहने देखा गया था, जो उन्हें जामताड़ा के कलाकारों ने दिया था. जब उर्फी ये ड्रेस पहनकर सबके सामने आई तो उसे देखकर हर कोई हैरान

रह गया. उर्फी ने जब इस ड्रेस की कीमत पूछी तो इसकी कीमत पांच लाख रुपए बताई गई। उर्फी ने ये ड्रेस 20 हजार रुपए ज्यादा यानी 5.20 लाख रुपए देकर खरीदी थी।
जब जाह्नवी ने पहनी उर्फी जैसी ड्रेस
अब हम आपको उस ड्रेस के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिसे उर्फी ने भले ही नहीं पहना हो, लेकिन वह
उनके जैसी जरूर थी। दरअसल, ये ड्रेस जाह्नवी कपूर ने पहनी थी। जान्हवी कपूर की इस ड्रेस की कीमत करीब चार लाख रुपये बताई गई थी। ये जानने के बाद उर्फी और जाह्नवी दोनों के फैन्स पागल हो गए.

जब चांदी की ड्रेस पहनने पर ट्रोल हुईं उर्फी
एक बार उर्फी जावेद भी सिल्वर एम्बेलिश्ड ड्रेस में नजर आई थीं। यूजर्स ने उर्फी को इस ड्रेस के लिए ट्रोल भी किया। चांदी-वरक पोशाक की कीमत सामने आने के बाद इसकी काफी चर्चा हुई। हालांकि
इसका खुलासा नहीं हो सका। जानकारों का मानना था कि इस ड्रेस की कीमत भी लाखों में हो सकती है।
उर्फी भी इन्हीं कपड़ों में नजर आईं

गौरतलब है कि उर्फी को कभी नेट बिकिनी में देखा गया है तो कभी थाई-हाई स्लिट व्हाइट ड्रेस में अपनी बॉडी दिखाई है. उनका हर लुक तेजी से वायरल हो जाता है. वह जब भी कुछ ऑफ व्हाइट पहनकर घर
से बाहर निकलती हैं तो उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर छा जाती हैं। हालांकि अपने इन लुक्स के चलते उर्फी को ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है.