Assembly General Election- 2023 : सीआरपीएफ की आरओपी पार्टी ने किया आईईडी बरामद

Assembly General Election- 2023 :

Assembly General Election- 2023 : सीआरपीएफ की आरओपी पार्टी ने किया आईईडी बरामद

 

Assembly General Election- 2023 : दंतेवाड़ा। विधानसभा आम निर्वाचन- 2023 के प्रथम चरण का चुनाव विधानसभा क्षेत्र क्र. 88 के लिये आज वोट डाले जा रहे हैं। इस बीच नक्सलियों की कायराना हरकत सामने आई है।

आपको बतादे की जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा में थाना अरनपुर के अन्तर्गत मतदान दल के आने-जाने के लिये CRPF 111 बटालियन की सी कंपनी को मार्ग सुरक्षा व्यवस्था पर लगाई गई थी जो थाना अरनपुर से सोमापारा की तरफ आरओपी करती हुई आ रही थी कि इसी दौरान सुरक्षा बलों ने देखा की पुलिस पार्टी व मतदान दलों केा नुकसान पहुंचाने की नियत से नक्सलियों के द्वारा मार्ग में सिरयली 02 प्रेषर आईईडी कुल 2Kg के आई0ई0डी0 लगा रखा है।

Indian legendary cricketer Virat Kohli : विराट की आलोचना पर हफीज को वॉन ने कहा – कमऑन हफीज, बेवकूफी वाली बातें मत करो,भारत ने आठ टीमों को पीटा है, मुश्किल पिच पर कोहली की शानदार पारी 

Assembly General Election- 2023 :  जिससे सुरक्षा बलों के मुस्तैदी से समय रहते उस बम को उक्त पुलिस पार्टी के द्वारा बरामद कर लिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU