Assembly elections विधानसभा चुनाव के परिणाम वोटर हेल्पलाइन एप पर देखे जा सकेंगे

Assembly elections

Assembly elections विधानसभा चुनाव के परिणाम वोटर हेल्पलाइन एप पर देखे जा सकेंगे

 

Assembly elections भोपाल !   मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए रविवार कल 3 दिसंबर को मतगणना होगी।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि मतगणना सुबह 8 बजे से सभी 52 जिला मुख्यालयों में स्थापित किये गये मतगणना केन्द्रों में प्रारंभ होगी। सभी मतगणना केन्द्रों में मतगणना के राउन्डवार परिणाम प्रदर्शित किये जाएंगे। सर्वप्रथम सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गणना प्रारंभ होगी। इसके आधे घंटे बाद सुबह 8:30 बजे से ईवीएम में दर्ज मतों की गणना प्रारंभ होगी। पोस्टल बैलेट की गणना समाप्त होने के पश्चात प्रत्येक उम्मीदवार को मिले डाक मतों की घोषणा की जाएगी।


Assembly elections श्री राजन ने सभी 52 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतगणना केन्द्र में एम्बुलेंस एवं मेडिकल स्टॉफ सहित उपचार की सुविधाएँ भी अनिवार्यरूप से रखने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि भोपाल शहर में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, अरेरा हिल्स, निर्वाचन सदन, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, डीबी मॉल-एमपी नगर, ऑशिमा मॉल-होशंगाबाद रोड, औरा मॉल-शाहपुरा, मुख्य रेलवे स्टेशन भोपाल और 10 नम्बर मार्केट में बेक एण्ड शेक के पास मतगणना के रूझान एवं परिणाम डिस्प्ले वॉल के माध्यम से प्रदर्शित किये जायेंगे।

Legislative Assembly election results of four states : सत्ता का सेमीफाइनल : कौन मारेगा चौका, कौन होगा बोल्ड

मतगणना के परिणाम भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट और वोटर हेल्पलाइन एप पर भी देखे जा सकेंगे। वोटर हेल्पलाइन एप को गूगल प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा एचटीटीपीएक:ईओएमएडीएचवायएपीआरएडीईएसएच डाट.एनआईसीडाटईन पर भी मतगणना के परिणाम प्रदर्शित किये जाएंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU