Assembly elections 2023 Live Update : छत्तीसगढ़ की 10 सीटों पर मतदान समाप्त,10 सीटों पर मतदान जारी

Assembly elections 2023 Live Update :

Assembly elections 2023 Live Update :  छत्तीसगढ़ की 10 सीटों पर मतदान समाप्त,10 सीटों पर मतदान जारी

 

Assembly elections 2023 Live Update :  रायपुर !  छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों के पहले चरण की घुर नक्सल इलाके की 10 सीटों पर मतदानि तीन बजे समाप्त हो गया जबकि शेष 10 सीटों पर मतदान जारी है। एक दो छुटपुट घटनाओं को छोड़ मतदान शान्तिपूर्ण चल रहा है।


Assembly elections 2023 Live Update :  राज्य निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार नक्सल प्रभावित दस विधानसभा क्षेत्रों मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में मतदान तीन बजे समाप्त हो गया। इन क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ था। जबकि 10 विधानसभा क्षेत्रों पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट में मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा। इन सीटों पर मतदान सवेरे आठ बजे शुरू था।


Assembly elections 2023 Live Update :  दोपहर तीन बजे तक कांकेर में 67.45 प्रतिशत,बस्तर में लगभग 60.86 प्रतिशत,बीजापुर में 30 प्रतिशत,मोहला मानपुर में 73 प्रतिशत, सुकमा में 50 प्रतिशत,कोण्डागांव में 64.48 प्रतिशत दंतेवाड़ा में 52 प्रतिशत तथा नारायणपुर में 53 प्रतिशत मतदान हुआ है। इन सभी जिलों में मतदान तीन बजे समाप्त हो चुका है। इसके अलावा तीन जिलों जहां पर मतदान जारी है उनमें राजनांदगांव में 63.18 प्रतिशत, कबीरधाम में 50.81 प्रतिशत तथा खैरागढ़ में 64.48 प्रतिशत मतदान की सूचना मिली है।

Assembly General Election- 2023 : सीआरपीएफ की आरओपी पार्टी ने किया आईईडी बरामद
मतदान के लिए कुल 5304 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं,इनमें 102 आदर्श मतदान केन्द्र जबकि 200 सौ संगवारी मतदान केन्द्र है। इसके साथ ही 20-20 मतदान केन्द्र दिव्यांगों एवं युवा मतदान कर्मियों द्वारा संचालित किया जा रहा है। 5304 मतदान केन्द्रों में 2431 मतदान केन्द्रों पर बेव कास्टिंग की व्यवस्था की गई है। इन 20 विधानसभा क्षेत्रों में दो विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव एवं कवर्धा में प्रत्याशियों की संख्या 16 से अधिक हैं इस कारण इस क्षेत्र में प्रत्येक मतदान केन्द्र पर दो –दो ईवीएम मशीने लगाई गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU