Assembly elections 2023 : मतदान दिवस के पूर्व सामान्य प्रेक्षक के साथ कलेक्टर ने अम्बिकापुर के विभिन्न मतदान केंद्रों का लिया जायजा

Assembly elections 2023 :

हिंगोरा सिंह

Assembly elections 2023 : मतदान दलों से मिलकर आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्बंध में की चर्चा, दी शुभकामनाएं

Assembly elections 2023 : थीम आधारित साज-सज्जा के साथ तैयार हैं आदर्श मतदान केंद्र, अधिकारी-कर्मचारियों ने स्वयं जाकर देखीं व्यवस्थाएं

 

Assembly elections 2023 : अम्बिकापुर !  विधानसभा निर्वाचन 2023 के मतदान दिवस के पहले दिन गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 के सामान्य प्रेक्षक आईएएस श्री रूपवंत सिंह के साथ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुंदन कुमार विभिन्न मतदान केंद्रों का जायजा लेने पहुंचे। मतदान सामग्री वितरण के पश्चात सभी मतदान दल शाम तक अपने-अपने केन्द्रों तक पहुंच चुके हैं। सामान्य प्रेक्षक श्री रूपवंत तथा कलेक्टर  कुंदन ने मतदान दलों से विशेष चर्चा कर सुचारू रूप से मतदान सम्पन्न कराए जाने हेतु शुभकामनाएं दीं।

Assembly elections 2023 :  इस दौरान उन्होंने मतदान दलों से मतदान केंद्र की व्यवस्था, आवश्यक सुविधाओं के सम्बंध में पूछा एवं किसी भी समस्या पर सेक्टर ऑफिसर से संपर्क करने कहा। उन्होंने बताया कि मॉकपोल के बाद 8 बजे से मतदान शुरू करना है, यदि कोई दिक्कत आती है तो आपको एरर से सम्बंधित दिए गए निर्देशों को पढ़े।

 

उन्होंने मतदान की गोपनीयता का विशेष ध्यान रखने कहा तथा भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार सभी नियमों का पालन सुनिश्चित करने निर्देशित किया। कलेक्टर ने सम्बन्धितों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान दल के सदस्यों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। सुरक्षा कर्मियों को मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देशित किया गया तथा कहा कि मतदान केन्द्रों के सामने यातायात व्यवस्था बाधित ना हो।

 

विशेष साज-सज्जा के साथ तैयार हैं आदर्श मतदान केंद्र, अधिकारियों ने स्वयं जाकर देखीं व्यवस्थाएं

 

विधानसभा निर्वाचन 2023 के सुव्यवस्थित एवं सफल क्रियान्वयन हेतु प्रत्येक विधानसभा में 10-10 संगवारी मतदान केन्द्र, 01-01 दिव्यांग मतदान केन्द्र तथा 01-01 युवा मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार इन सभी मतदान केंद्रों में मतदान दलों के पहुंचने के पश्चाच अधिकारी-कर्मचारियों ने स्वयं जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही ये विशेष मतदान केंद्र पूर्ण साज-सज्जा के साथ तैयार हैं, इन मतदान केंद्रों में थीम के अनुसार सजावट की गई है, ताकि मतदाता स्वतः ही मतदान हेतु प्रेरित हों।

विधानसभा क्षेत्र लुण्ड्रा के मतदान केन्द्र क्रमांक 143- बटवाही ख में कृषि थीम, मतदान केन्द्र क्रमांक 154 रघुनाथपुर में बांस थीम, मतदान केन्द्र क्रमांक 155 दर्रीडीह में करमा थीम, मतदान केन्द्र क्रमांक 161 पंचपेड़ी में स्थानीय वाद्य यंत्र थीम, मतदान केन्द्र क्रमांक 166 कतकालो 1 तथा मतदान केन्द्र क्रमांक 167 कतकालो 2 में करमा थीम, मतदान केन्द्र क्रमांक 169 करजी ख में कृषक थीम, मतदान केन्द्र क्रमांक 170 सोहगा 1 में सरगुजिहा करमा थीम, मतदान केन्द्र क्रमांक 188 दरिमा 1 में एयरपोर्ट दरिमा थीम, मतदान केन्द्र क्रमांक 231 कुंवरपुर 2 में भित्तिचित्र थीम से सजावट की गई है।

विधानसभा क्षेत्र अम्बिकापुर के मतदान केन्द्र क्रमांक 31 डिगमा 1 में रामगढ एवं आदिवासी थीम, मतदान केन्द्र क्रमांक 49 प्रतापपुर नाका में माई अम्बिकापुर थीम, मतदान केन्द्र क्रमांक 74 देवीगंज रोड स्कूल रोड में स्थानीय त्योहार चंद्रयान थीम, मतदान केन्द्र क्रमांक 75 विजय मार्ग चर्च रोड, मतदान केन्द्र क्रमांक 92 फुन्दुरडिहारी पटेल में पारा, मतदान केन्द्र क्रमांक 93 नवापारा में तथा मतदान केन्द्र क्रमांक 94 टीसीपी एरिया में गोदना आर्ट थीम, मतदान केन्द्र क्रमांक 125 बाबूपारा नया बस स्टैण्ड एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 126 दर्रीपारा केन्द्रीय जेल में तथा मतदान केन्द्र क्रमांक 127 दर्रीपारा महिला हास्पिटल में में छठ पूजा थीम बनाया गया है।

Madhya Pradesh Assembly Elections : मध्यप्रदेश में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा मतदान

विधानसभा क्षेत्र सीतापुर हेतु मतदान केन्द्र क्रमांक 02 बरगंवा 1 में तिब्बती थीम, मतदान केन्द्र क्रमांक 03 बरगंवा 2 में पर्यटन केंद्र, मतदान केन्द्र क्रमांक 06 बरगई में तिब्बती थीम, मतदान केन्द्र क्रमांक 30 बेलकोटा में उद्यान थीम, मतदान केन्द्र क्रमांक 41 कुनकुरीकला 1 में कृषक थीम, मतदान केन्द्र क्रमांक 44 बतौली 2 में कृषक थीम, मतदान केन्द्र क्रमांक 45 खड़धोवा में हरियाली थीम, मतदान केन्द्र क्रमांक 58 बोदा 1 में पहाड़ी कोरवा थीम, मतदान केन्द्र क्रमांक 61 बिलासपुर 01 में केला पौधा करमा पूजा थीम, मतदान केन्द्र क्रमांक 62 बिलासपुर 2 में लोकनृत्य थीम से सजावट की गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU