Assembly elections 2023 : निर्वाचन ड्यूटी में तैनात मतदान दलों हेतु डाकमत पत्र से मतदान के लिए बनाए गए सुविधा केन्द्र

Assembly elections 2023 :

हिंगोरा सिंह

 

Assembly elections 2023  : मतदान शुरू, पहले दिन बुधवार को 882 मतदाताओं ने डाकमत पत्र के माध्यम से किया अपने मताधिकार का प्रयोग

 

 

Assembly elections 2023  :  अम्बिकापुर ! विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत निर्वाचन ड्यूटी में तैनात मतदान दल के अधिकारी, कर्मचारियों एवं संगवारी, दिव्यांग मतदान केंद्रों के कर्मी सुरक्षाबल, सहित अन्य मतदाताओं को मतदान की सुविधा के लिए डाकमत पत्र से मतदान करने सुविधा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। इन सुविधा केंद्रों में होलीक्रॉस कॉन्वेंट हिंदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनेन्द्रगढ़ रोड अम्बिकापुर, में बुधवार को लुण्ड्रा विधानसभा के मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया। पहले दिन कुल 882 मतदाताओं ने डाकमत पत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसी प्रकार 09 नवंबर को कार्मेल कॉन्वेंट हायर सेकंडरी स्कूल, रिंग रोड नमनाकला में और 10 नवंबर को होलीक्रॉस सीनियर सेकेंडरी कॉन्वेंट स्कूल, अम्बिकापुर सुविधा केंद्र में मतदान किया जाना है।

Election Commission of India : विशेष प्रेक्षकों ने जिले में निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, यूपीआई पेमेंट्स पर खास नज़र

 


Assembly elections 2023  :  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेशानुसार जिला सरगुजा के मतदाता जो कि मतदान दिवस पर चुनाव कार्य में तैनात रहेंगे डाकमत पत्र के माध्यम से मतदान करेंगे। डाकमत पत्र से मतदान करने वालों में पोलिंग पार्टी के मतदानकर्मी, पुलिस सुरक्षा कर्मी, संगवारी मतदान केंद्र के मतदानकर्मी, युवा मतदान केंद्र कर्मी, वाहन प्रभारी, माइक्रो आब्जर्वर, अन्य जिले के कर्मचारी शामिल है, इन्हें डाकमत पत्र के माध्यम से मतदान कराया जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU