Assembly elections 2023 : सामान्य, व्यय एवं पुलिस प्रेक्षकों ने मतगणना स्थल एवं स्ट्रांग रूम में सुरक्षा तैयारियों का लिया जायजा

Assembly elections 2023 :

हिंगोरा सिंह

Assembly elections 2023 :  सामान्य, व्यय एवं पुलिस प्रेक्षकों ने मतगणना स्थल एवं स्ट्रांग रूम में सुरक्षा तैयारियों का लिया जायजा

 

Assembly elections 2023 :

 

Assembly elections 2023 :  अम्बिकापुर ! जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 के पर्यवेक्षण के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त विधानसभा क्षेत्र अम्बिकापुर के सामान्य प्रेक्षक आईएएस रूपवंत सिंह, विधानसभा क्षेत्र सीतापुर के सामान्य प्रेक्षक आईएएस पी कोटेश्वर राव एवं विधानसभा क्षेत्र लुण्ड्रा के सामान्य प्रेक्षक आईएएस बी सी सतीशा तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 09 लुण्ड्रा और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अम्बिकापुर के व्यय प्रेक्षक आईआरएस विजय बहादुर वर्मा, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर के व्यय प्रेक्षक आईआरएस श्री मंजूनाथ ए.एन. एवं पुलिस प्रेक्षक आईपीएस श्री अमित बरदार ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुंदन कुमार तथा पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा के साथ बुधवार को विधानसभा निर्वाचन की तैयारी के मद्देनजर पॉलिटेक्निक कॉलेज अम्बिकापुर में तैयार किए गए मतगणना स्थल तथा स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया।

Durg Collectorate :  कलेक्टोरेट सभा कक्षा में प्रेक्षकों के साथ राजनीतिक दलों की बैठक सम्पन्न

Assembly elections 2023 :  निरीक्षण के दौरान निर्वाचन आयोग के चेकलिस्ट के अनुरूप तैयारियों का अवलोकन कर सभी प्रेक्षकों ने व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर किया। प्रेक्षकों ने सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए पृथक-पृथक स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल, निर्वाचन संबंधी सामाग्रियों का वितरण एवं वापसी, मतगणना, वाहन एवं रूट चार्ट की जानकारी लेते हुए तैयारियों का जायजा लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रेक्षकों ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरों और विद्युत तथा लाइटिंग की पर्याप्त व्यवस्था किए जाने के भी निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर कुंदन ने आवश्यक तैयारियों तथा सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील नायक, नगर निगम आयुक्त अम्बिकापुर अभिषेक कुमार, सभी रिटर्निंग अधिकारी तथा निर्वाचन कार्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU