Assembly Election-2023 : भाजपा प्रत्याशी संयोगिता युद्धवीर सिंह जुदेव का सघन दौरा, भाजपा के पक्ष में मतदान करने की ग्राम वासियों से अपील, देखिये VIDEO

Assembly Election-2023 :

Assembly Election-2023 :  चंद्रपुर विधानसभा भाजपा प्रत्याशी संयोगिता युद्धवीर सिंह जुदेव का सघन दौरा 

 

 

Assembly Election-2023 :  सक्ती।  विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा कांग्रेस अन्य दल मतदाताओं को रिझाने के लिए लगातार जनसंपर्क और अपने-अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं राजनीतिक पार्टियों की गतिविधियां तेज हो गई हैं ।

वही आज  संयोगिता युद्धवीर सिंह जुदेव ने ग्रामीणों से मिलकर उनके समस्याओं से अवगत हो रही है संयोगिता युद्धवीर सिंह जुदेव ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों की जनता 5 वर्षों से उनकी समस्याओं को सुनने वाला जनप्रतिनिधि नहीं है आपको बता दे की पिछले 5 सालों से लगातार चंद्रपुर विधानसभा में श्रीमती संयोगिता सिंह जुदेव लगातार प्रचार प्रसार कर रही हैं । जिनकी मेहनत और लगन को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने पुनः चंद्रपुर विधानसभा से 2023 में चन्द्रपुर विधानसभा से अपना प्रत्याशी बनाकर उतारा है !

Assembly Election-2023 :  इसके बाद से लगातार विधानसभा छेत्र में पहुंचकर मोदी सरकार के द्वारा किए जा रहे हैं आज संयोगिता युद्धवीर सिंह जुदेव ने ग्राम पंचायत भेड़ीकोना बरभाठां खुटली पाली चार भांठा सकराली छुइया करी छापर उपनी तकरार पुर नवापारा ग्रामीण जिलों से बैठ मुलाकात की यह संस्थापक ग्रामीण जल में बताया क्षेत्र में नहीं हो पा रहा है विकास जिस पर उन्होंने ग्रामीण जिलों से अपील करते हुए कहा कि आने वाले 17 तारीख को आप भाजपा के कमल छाप पर मुहर लगाए कहते हुए ग्रामीणों के साथ बैठकर करते हुए उन्होंने भाजपा के पक्ष मतदान करने की अपील कर रही है !

Bhatapara- Press Club : प्रेस क्लब का राजीव तिवारी अध्यक्ष व पुरोहित हुए सचिव मनोनीत

 

जिस पर लोगों से जन समर्थन मांग प्राप्त हो रहा है विधानसभा की जनहित मुद्दों और कांग्रेस की नाकामियों को संयोगिता युद्धवीर सिंह जुदेव से ने कहा कांग्रेस के झूठे वादे एवं क्षेत्र में कागजों पर की जा रहे कार्य से जनता परेशान है और आने वाले समय में जनता इसका मुंह तोड जवाब देगी और भाजपा के पक्ष में मतदान करने करते हुए समर्थन कर कांग्रेस को सत्ता से हटाने के लिए क्षेत्र की जनता मजबूर है

बाइट….. भाजपा प्रत्याशी संयोगिता युद्धवीर सिंह जुदेव

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU