Assembly Election-2023 : निर्वाचन से जुडे़ सभी अधिकारी-कर्मचारियों के कार्यों की कलेक्टर ने की समीक्षा 

Assembly Election-2023

Assembly Election-2023 : निवार्चन से जुड़े सभी कार्यों को बारीकी,सजगता से संपन्न कराने के दिये निर्देश 

 

 

Assembly Election-2023 : दन्तेवाड़ा ।  विधानसभा निर्वाचन-2023 को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत नंदनवार ने निर्वाचन से जुडे़ सभी अधिकारी-कर्मचारियों का पीपीटी के माध्यम से कार्यशाला का आयोजन किया गया।

जिसमें निर्वाचन व्यय लेखा निगरानी दल, नाम निर्देशन दल (प्रतीक चिन्ह आबंटन), वीडियो निगरानी (अवलोकन दल), वाहन व्यवस्था/आमसभा/रैली अनुमति, सामग्री वितरण दल, सामान्य प्रेक्षक लाइजनिंग, मीडिया दल, शिकायत दल, सुविधा पोर्टल, सभी प्रकार के रिर्पोट आयोग को प्रेषित, एसएसटी/एसएफटी/वीएसटी दल, एमसीएमसी दल एवं ईव्हीएम मशीन से संबंधी दायित्व के बारे में जानकारी लेते हुए सभी अधिकारी-कर्मचारियों को निर्वाचन कार्यों को गंभीरता से करने के निर्देश दिए।

Assembly Election-2023 : साथ ही उन्होंने हर एक-एक दल के नोडल अधिकारी से पीपीटी के माध्यम से उनके निर्वाचन कार्यों के बारे में पूछा। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत नंदनवार ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करते हुए मतदान तथा मतगणना प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न करायें। उन्होंने मतदान दलों के अधिकारियों-कर्मचारियों को मतदान एवं मतगणना प्रक्रिया के बारे में गहन प्रशिक्षण प्राप्त करने की समझाइश देते हुए कहा कि इस हेतु हरेक पहलुओं की बारीकी से जानकारी प्राप्त करें।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नंदनवार ने किसी भी प्रकार की शंका हो तो मास्टर्स ट्रेनर्स से इस सम्बंध में पूरी जानकारी ली जाये। मतदान दलों के पीठासीन अधिकारियों को मतदान एवं मतगणना प्रक्रिया हेतु पूरी तरह सजगता बरतने कहा और इस बारे में विस्तृत जानकारी के लिए पीठासीन अधिकारी की मार्गदर्शिका का सूक्ष्मता के साथ अध्ययन करने की समझाइश दी। उन्होंने मतगणना के पश्चात पर्ची बनाकर देने सहित मतपत्रो का लेखा, परनियत एवं अपरिनियत लिफाफे, मतपत्रों के बंडल इत्यादि दस्तावेजों को सुरक्षित तरीके से संधारित किये जाने का निर्देश दिया।

Dantewada Collector : सुपोषित भारत, संस्कार भारत, सशक्त भारत थीम पर बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान

किसी भी प्रकार की दिक्कत हो तो अपने सेक्टर ऑफिसर और पुलिस के नोडल अधिकारी से सम्पर्क कर अवश्य परामर्श प्राप्त किया जाये। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन, अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे, संयुक्त कलेक्टर सुरेन्द्र ठाकुर, एसडीएम दंतेवाड़ा,बचेली,गीदम सहित तहसीलदार व अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU