Asian news : जनमंच पर संतुलन का समीकरण कार्यक्रम का आयोजन : कितनी स्मार्ट हुई है छत्तीसगढ़ की राजधानी, कितना बदला है मोर रायपुर

Asian news :

Asian news : शहरी विकास की क्या है अवधारणा इस विषय पर परिचर्चा का आयोजन
 शहर के सरकार पर विशेष परिचर्चा का आयोजन

 

 

Asian news : रायपुर। इन दिनों देश भर में शहरों को स्मार्ट बनाने की कवायद चल रही है। इस रेस में हमारा रायपुर शहर भी शामिल है। लेकिन सवाल यह उठता है की कितनी स्मार्ट हुई है छत्तीसगढ़ की राजधानी, कितना बदला है मोर रायपुर? साथ ही शहरी विकास की अवधारणा क्या है? एशियन न्यूज के खास कार्यक्रम “संतुलन का समीकरण” कार्यक्रम के तहत इस विषय पर गहन परिचर्चा की गई, और यह पड़ताल करने की कोशिश की गई की तमाम योजनाएं और भारी भरकम बजट के बाद भी कितना स्मार्ट हो पाया है वहीं मंदिरों, मठों, तालाबों के साथ ही अपनी व्यापारिक पहचान रखने वाला ये नगर छत्तीसगढ़ की राजधानी के अनुरूप कितना विकसित हुआ। इन्ही सब अहम मुद्दे और विकास की अवधारणा जैसे सवाल पर जवाब देने एवं अपनी राय रखने के लिए शहर के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि और आम शहरी मौजूद रहे। परिचर्चा शहर वासियों और प्रतिनिधियों ने अपनी बात रखी।

 

Asian news : परिचर्चा में कई शहर के कई समस्याओं और मुद्दों पर बात हुई और कई बातें निकल कर सामने आईं। इस अवसर पर एशियन न्यूज़ के प्रधान संपादक सुभाष मिश्रा ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के बाद जिस प्रकार से राजधानी रायपुर का डेवलप होना चाहिए वह नहीं हो पाया। स्मार्ट सिटी में शामिल होने के बाद भी हमारा शहर आज भी कई समस्याओं से जूझ रहा है इसमें पानी, सड़क तथा नाली  आदि कई समस्या शामिल है आज भी कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां के रहवासियों को समय से ना तो पानी मिल पाता है और ना ही साफ सफाई रहती है उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का सबसे अच्छा शहर रायपुर को माना जाता है लेकिन यहां भी कई क्षेत्रों में समस्याएं हैं।

पिछले दो दशकों में रायपुर शहर ने काफी विकास किया है लेकिन क्या ये उस तरह विकसित हो पाया है जिसकी आज जरूरत है। उन्होंने कहा कि रायपुर के तालाबों का सौंदरीकरण तो किया जा रहा है लेकिन उतना ही तेजी से तालाबों पर अतिक्रमण भी हो रहे हैं वर्तमान में तालाबों के सौंदरीकरण और संरक्षण पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है ।

 

Asian news : इस अवसर पर कांग्रेस नेता अमर गिदवानी ने कहा कि रायपुर शहर का विकास हो रहा है कांग्रेस की सरकार आने के बाद कई ऐसे कार्य हुए हैं जो पिछले 15 सालों में नहीं हुए थे वर्तमान में जिस प्रकार से रायपुर शहर का विकास और सौंदरीकरण हुआ है उसे साफ देखा जा सकता है इसमें शहर के मरीन ड्राइव, बूढ़ा तालाब, और कटोरा तालाब शामिल है जो एक उदाहरण के तौर पर लिया जा सकता है।

एशियन न्यूज़ के मैनेजिंग डायरेक्टर अरुण भद्रा ने कहा कि जहां तक मुझे याद है रायपुर पहले बहुत कम क्षेत्रफल में सिमटा था लेकिन धीरे धीरे इसका विस्तार हो रहा है..पहले कई ऐसे क्षेत्र थे जो नगर निगम में शामिल नहीं था… लेकिन धीरे-धीरे जो गांव था वह नगर निगम के अधीन आया रहवासियों को कई सुविधाएं मिले जहां पहले पानी नहीं बिजली नहीं था वहां पानी और बिजली पहुंचाना शुरू हुआ है शहर का विकास हो रहा है लेकिन अभी इस क्षेत्र में काम करने की आवश्यकता है।

Asian news : इस अवसर पर ऐसे न्यूज़ के सीनियर हर शकील साजिद ने कहा कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की आवश्यकता है शहर में कई जगहों पर घंटे ट्रैफिक जाम होता है जिसे आम आदमी को परेशान नहीं होती है। शहर में बढ़ते चौपाटी और सड़क पर अतिक्रमण के कारण यह समस्या उपज रही है इस पर नगर निगम को विशेष ध्यान देना होगा।

 

शहर में है कई समस्याएं जिसका निदान जरूरी

 

 

आप नेता तरुण साबे ने कहा कि मैं एक दूरस्थ इलाके से जगदलपुर बस्तर से आती हूं। जब मैं शहर रायपुर को देखती हूं तो यह शहर इंफ्रास्ट्रक्चर और कंक्रीटीरण में तो आगे है लेकिन विकास के कई मायने में विफल है उन्होंने कहा कि आज भी शहर में कई समस्याएं हैं। जैसे ट्रैफिक सफाई, स्वास्थ्य और अन्य कई समस्याएं है जिसका निदान होना चाहिए था लेकिन हो नहीं पाया। यहां आज भी घंटो जाम लग रहे हैं जिससे आम आदमी को खासा परेशानी होती है इसे कई मुद्दे हैं जिनपर काम होना चाहिए।

 

 ये शहर का कैसा विकास है चारो ओर गड्ढे ही गड्ढे

 

 

शहर के विकास पर बात रखते हुए शहरवासी राहुल शुक्ला ने कहा कि अगर शहर की विकास की बात करें तो मौजूदा दौर में रायपुर शहर के जिस तरह से विकास है लगता है की रायपुर में गड्ढे ही गड्ढे हैं उन्होंने कहा कि शहर का कोई भी काम प्लानिंग के थ्रू नहीं हो रहा है पहले एक बार सड़क को नल जल योजना के तहत खोदा जाता है उसके बाद इस सड़क को दूसरे पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदा जाता है उन्होंने कहा कि ऐसा क्यों नहीं होता है कि शहर के विकास के लिए कोई ब्लूप्रिंट बनाया जाए उसी के थ्रू शहर के विकास का काम हो।

 

15 सालों में नहीं हुआ था कुछ भी विकास

 

अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह ने कहा की सुधार एक प्रक्रिया है रायपुर शहर ने बहुत विकास किया है और आगे कर रहा है लेकिन बात करें भाजपा सरकार की 15 सालों का तो शहर विकास अवरुद्ध हो गया था विकास कार्य रुक गए थे लेकिन कांग्रेस के सत्ता में आने के साथ ही फिर से विकास कार्य हो रहे हैं और आशा है कि आगे हमारा शहर और भी विकास की नई सीढ़ियों को छूएगा। उन्होंने कहा की  मैं दक्षिण विधान सभा से आता हूं और इस बार यहां से दावेदारी भी है लेकिन पि छले 35 वर्षों से यहां का विकास नहीं हो पाया है !

 

युवाओं को मिल रहा है रोजगार

 

कांग्रेस के युवा ने भावेश बघेल ने कहा कि शहरों का विकास हो रहा है और लगातार इस पर कार्य भी हो रही है हमारा धरसीवां क्षेत्र इंडस्ट्रियल एरिया में डेवलप्ड हो रहा है यहां से प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिल रहा है साथ ही जैसे-जैसे और इंडस्ट्री बढ़ेंगे युवाओं के लिए रोजगार के संभावना बढ़ जाएगी हमारी कोशिश है कि हम युवाओं के लिए खेल, शिक्षा और रोजगार के लिए काम करें और जो बेरोजगार युवा है उनका रोजगार मुहैया करवाएं ।

 

मौजूदा सरकार ने किया बेहतर काम

 

Indira Gandhi Agricultural University : इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय को मिला राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पुरस्कार

 

कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने शहर के विकास पर अपनी राय देते हुए कहा कि मौजूदा सरकार ने बेहतर काम किया जा रहा है उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार इन साढ़े चार सालों में लगातार बेहतर काम कर रही है सरकार ने वर्तमान समय में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को नौकरी देने का काम किया है उन्होंने कहा कि अगर हम पिछले सरकार को देखें और इन चार साल के कार्यकाल को देखें तो खास अंतर है वहीं उन्होंने कहा कि हमारा राज्य और भी तरक्की करता लेकिन केंद्र सरकार लगातार अपने हाथ तंग कर रहे हैं और दोहरी नीति अपना रही है इससे भी हमारा राज्य विकास में पिछड़ रहा है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU