Asian games : एशियाई खेलों में 100 से अधिक मेडल हासिल कर भारतीय खिलाड़ियों ने रचा नया इतिहास : पीएम मोदी

Asian games :

Asian games :  खेल जगत में सफलता के नये आयाम स्थापित कर रहा है भारत: मोदी

 

Asian games :  पणजी !  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि देश में खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिये सरकार ने अनेक कदम उठाये हैं जिसका नतीजा है कि भारत खेल के क्षेत्र में सफलता के नये आयाम स्थापित कर रहा है।


गोवा में हो रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुये श्री मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय खेल ऐसे समय में हो रहे हैं जब भारत का खेल जगत एक के बाद सफलता की नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहा है। भारतीय खिलाड़ियों ने इस साल के एशियाई खेलों में 100 से ज्यादा मेडल हासिल कर एक नया इतिहास रच दिया है।


Asian games :  उन्होने कहा कि भाजपा सरकार खेल के बढ़ावा देने के लिये हर मुमकिन कदम उठा रही है। खेलो इंडिया योजना के तहत देश भर के तीन हजार खिलाड़ियों की ट्रेनिंग चल रही है। इसमें से हर खिलाड़ी को प्रतिवर्ष छह लाख रुपये से ज्यादा की स्कालर्शिप दी जा रही है।


प्रधानमंत्री ने कहा कि खेलो इंडिया अभियान से निकलने वाले करीब सवा सौ खिलाड़ियों ने एशियाई खेलों मे हिस्सा लिया था और चीन के हांगझाउ में तिरंगा लहराया था।


उन्होने कहा “ भारतीय युवा के इसी आत्मविश्वास को राष्ट्रीय संकल्प से जोड़ने के लिए“मेरा युवा भारत’ यानि ‘एमवाई भारत’ प्लेटफॉर्म को स्वकृति दी गई है जो देश के हर युवा को आपस में और सरकार साथ भी कनेक्ट करने का वन स्टॉप सेंटर होगा।

Dharsiwan Assembly Raipur : खरोरा में गरजे रविशंकर प्रसाद-कहा भूपेश सरकार ने 5 साल में दिया नया मंत्र- कांग्रेस नाम की लूट,लूट सके तो लूट
मोदी ने कहा “ गोवा वह धरती है जिसने देश को अनेक खिलाड़ी दिए हैं। यहां फुटबॉल के प्रति दीवानगी गली-गली में दिखती है। भारत के कुछ सबसे पुराने फुटबॉल क्लब गोवा में ही हैं।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU