Self Care: क्या आप भी रूखी त्वचा से हैं परेशान, तो बस करे ये काम, और पाए मुलायम और चमकदार स्किन…

Self Care: हर कोई चाहता है की वो सूंदर दिखे और जवां रहे ,ऐसे में कई तरह के घरेलू उपाय के जरिये भी आप अपने चेहरे को निखार सकते है | आपको शायद ही पता होगा कि मलाई को अपने स्किन केयर रुटीन में भी शामिल किया जा सकता है। जी हाँ, मलाई के साथ सिर्फ एक चीज मिलाकर लगाना चेहरे के लिए अच्छा साबित हो सकता है।

Self Care: आज हम आपको इस घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं। इसको अपनाने से आपके चेहरे पर तुरंत चमक आ जाएगी और स्किन मलाई जैसी मुलायम बन जाएगी। अगर आप अपने चेहरे की त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाना चाहते हैं तो आपको मलाई फेस पैक का इस्तेमाल करना होगा। जी हाँ और इसको बनाने के लिए आपको 1 चम्मच मलाई के साथ 1 चम्मच बेसन को मिलाकर पेस्ट बनाना होगा।

Holi played with Lord Mahakal शिवभक्तों पर चढ़ा रंग पंचमी का रंग : भगवान महाकाल के साथ भक्तों ने खेली होली

Self Care: ध्यान रहे फेस पैक का यह पेस्ट इतना गाढ़ा हो कि चेहरे पर आसानी से लगाया जा सके। अब पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर लगाकर सूखने दें। इसके बाद करीब 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लें। वैसे इसके अलावा, आप हफ्ते में 1 से 2 बार सीधा मलाई से चेहरे पर हल्के हाथ से मसाज भी कर सकते हैं। जी दरअसल ड्राई स्किन से परेशान लोगों के लिए यह स्किन केयर रुटीन काफी असरदार होता है। ऐसा करने से उनकी त्वचा मुलायम और स्वस्थ बनती है।

Self Care: मलाई लगाने से चेहरे को खोई हुई नमी प्राप्त होती है और इससे रूखी त्वचा, दरारे, झुर्रियां जैसी स्किन प्रॉब्लम्स दूर हो जाती है।मलाई लगाने से चेहरे पर प्राकृतिक ग्लो आता है। बेसन लगाने से चेहरे की रंगत हल्की होती है। ऐसा होने से आपको गोरी त्वचा मिलती है। बेसन डेड स्किन सेल्स को निकालने में मदद करता है। इसके अलावा मुंहासों की समस्या को भी दूर करता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU