Olympic Games : ओलंपिक खेलों में पदक लाने का सपना संजोए तीरंदाज ले रहे प्रशिक्षण

Archers are training to bring medals in the Olympic Games

स्व. अभिलेख अग्रहरि फाउंडेशन एवं जिला पुलिस प्रशासन के सहयोग से नि: शुल्क प्रशिक्षण

केएस ठाकुर
राजनांदगांव। तीरंदाजी भारत के सबसे पुराने खेलों में एक है, क्योंकि तीरंदाजी न सिर्फ इस युग में बल्कि सभी युगों में योद्धाओं का सबसे प्रमुख अस्त माना जाता रहा है। वर्तमान में भी तीरंदाजी ओलंपिक खेल, एशियाई खेल, विश्व विश्व कप जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में शामिल है। तथा भारत ने अंतरराष्ट्री स्तर की विभिन्न स्पर्धा में विशिष्ट उपलब्धि हासिल की है तथा देश का नाम रोशन किया है। ऐसे ही ओलंपिक में पदक लाने का सपना संजोये मजबूत इच्छा शक्ति के साथ स्व. अभिलेख अग्रहरि फाउंडेशन एवं जिला पुलिस प्रशासन के सहयोग से राजनांदगांव स्थित रक्षित आरक्षी केंद्र के खेल मैदान में प्रशिक्षक वनिता साहू एवं हीरू साहू के मार्गदर्शन में जिले के साथ-साथ अन्य जिले एवं वनांचल जिले मोहला मानपुर के बच्चे मेहनत से प्रशिक्षण ले रहे हैं।
प्रशिक्षक की वनिता साहू ने बताया कि प्रतिदिन प्रशिक्षण दो सत्र में दिया जाता है। प्रात: 5 से 9.00 बजे एवं संध्या 4 से 6 बजे तक। प्रशिक्षण का यह समय को निर्धारित करने का एक उद्देश्य यह भी है कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले किसीभी बच्चे की पढ़ाई बाधित ना हो सभी बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ इन समय में प्रशिक्षण भी प्राप्त कर सके। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बच्चों ने भी राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न स्पर्धा जैसे ओपन नेशनल, नेशनल स्कूल ऑल इंडिया, यूनिवर्सिटी नेशनल सीबीएसई स्कूल नेशनल तथा भारत सरकार की महत्वाकांक्षी खेल स्पर्धा खेलो इंडिया खेलों में राज्य का प्रतिनिधित्व कर मैडल प्राप्त करके राज्य को गौरवान्वित किया है।

तीरंदाजी में लगने वाले इंस्ट्रूमेंट खेल सामग्री स्व. अभिलेख अग्रहरि फाउंडेशन एवं जिला प्रशासन राजनंदगांव तथा अन्य दानदाताओं सहयोगियों की ओर से दी जाती है। प्रशिक्षक वनिता साहू ने बताया कि विश्व स्तर की स्पर्धा मे तीरंदाजी में खेल सामग्री का उपयोग होता है वह काफी महंगे होते हैं जिसकी कीमत 3 से 5 लाख की मध्य होती है संस्थान की ओर से पूरी कोशिश की जा रही है कि इन प्रतिभाशाली बच्चों के लिए विश्व स्तरीय तीरंदाजी खेल सामग्री की व्यवस्था की जा सके। पूरा विश्वास है कि आने वाले कुछ दिनों में इन बच्चों को विश्व स्तर की तीरंदाजी समग्र मिल जाएगी। जिससे इन बच्चों का न सिर्फ हौसला बुलंद होगा बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा हेतु और ज्यादा निपुण होंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU