Ambikapur latest news तीन बच्चों की जल कर मौत रोते -बिलखते परिवार को कलेक्टर-एसपी ने बंधाया ढांढस, घटना बेहद दुखद, मदद के लिए प्रशासन ने बढ़ाया हाथ, देखिये VIDEO

Ambikapur latest news

हिंगोरा सिंह

Ambikapur latest news परिजनों को राशन, कपड़े आदि की मदद, आरबीसी 6-4 के तहत तत्काल दी गई सहायता राशि, आवास की समस्या का भी किया जा रहा निराकरण

 

 

Ambikapur latest news अंबिकापुर !  मैनपाट तहसील क्षेत्र अंतर्गत बरिमा गांव में एक ही परिवार के तीन बच्चों की जल कर हुई मृत्यु की बेहद दुखद घटना पर कलेक्टर और एसपी ने परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। इसके साथ ही परिवार की मदद करने के लिए प्रशासन हाथ भी बढ़ाया है। कलेक्टर श्री विलास भोसकर और एसपी श्री विजय अग्रवाल सोमवार को बरिमा गांव पहुंचे और शोकाकुल परिवार से मुलाकात की। कलेक्टर श्री भोस्कर ने संवेदशीलता के साथ परिजनों से बात करते हुए कहा कि इस दुखद घटना में क्षतिपूर्ति कर पाना संभव नहीं है, पर प्रशासन द्वारा हरसंभव मदद का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों से परिवार की मदद के लिए दिए गए निर्देशों के पालन की जानकारी भी ली।

 

Lok Sabha Congress candidate MP Jyotsna Mahant मुद्दों की नहीं, अनर्गल बातों से जनता का ध्यान भटका रही है भाजपा : ज्योत्सना महंत

Ambikapur latest news गौरतलब है कि घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर श्री भोस्कर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपाट और संबंधित टीम को मौके पर पहुंचकर जानकारी लेने और आवश्यक मदद करने के निर्देश दिए थे। जिसके परिपालन में परिवार को दो माह का राशन, दैनिक उपयोग के सामान और आरबीसी 6-4 के तहत 12 लाख रुपए तत्काल आपदा सहायता राशि चेक माता सुघनी मांझी प्रदाय किया गया है। इसके साथ ही वर्तमान आवास के नष्ट हो जाने पर परिवार की आवास की समस्या के निराकरण हेतु कलेक्टर द्वारा नियमानुरूप कार्यवाही करते हुए आवास की व्यवस्था किए जाने अधिकारियों को निर्देशित किया जिसके तहत काम शुरू कर दिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU