Ambikapur latest news  फर्जी लिंक भेजकर क्रेडिट कार्ड से ठगी करने के मामले मे सरगुजा पुलिस की सख्त कार्यवाही जारी

Ambikapur latest news

हिंगोरा सिंह

Ambikapur latest news  पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन मे “साइबर क्लीन” के तहत चलाया जा रहा हैं अभियान

 

Ambikapur latest news अंबिकापुर !   प्रार्थी शिवप्रसाद सिंह आत्मज झमन साय उम्र 40 वर्ष साकिन चिरगा थाना बतौली द्वारा दिनांक 03/01/24 कों थाना बतौली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि घटना दिनांक 28/12/23 कों एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के नंबर पर कॉल कर एक अनजान लिंक भेजा गया जिसे प्रार्थी द्वारा टच करने पर प्रार्थी का मोबाइल हैंग हो गया एवं कुछ देर बाद क्रेडिट कार्ड से लगभग 239000/- रुपये की निकासी होने का मेसेज प्राप्त हुआ,जो उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी लिंक भेजकर क्रेडिट कार्ड से ठगी कर अलग अलग ट्रांजेक्शन मे लगभग 239000/- रूपये की ठगी कारित की गई हैं, प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना बतौली मे अपराध क्रमांक 02/24 धारा 420 भा.द.वि.,66(डी) आई.टी.एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

Ambikapur latest news  मामले कों संज्ञान मे लेकर पुलिस अधीक्षक सरगुजा , सुनील शर्मा के निर्देशन मे अभियान “साइबर क्लीन” चलाकर मामले के आरोपी कों शीघ्र गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , पुपलेश कुमार, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतापुर , राजेंद्र मंडावी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (ग्रामीण) अखिलेश कौशिक के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था।

दौरान विवेचना मामले मे आरोपी के सम्बन्ध मे साइबर सेल से तकनिकी जानकारी प्राप्त कर संयुक्त पुलिस टीम को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु गिरिडीह झारखण्ड रवाना किया गया था, पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी का पता तलाश कर पूछताछ किया गया, जो आरोपी द्वारा अपना नाम विक्की ठाकुर आत्मज नरेश ठाकुर उम्र 25 वर्ष साकिन पुरनानगर थाना मुफसील जिला गिरिडीह झारखण्ड हाल मुकाम शास्त्रीनगर पचम्बा थाना गिरिडीह झारखण्ड का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर घटना कारित करना स्वीकार किया गया जो आरोपी के कब्जे से ठगी गई रकम लगभग 229000/-रुपये नगद एवं घटना मे प्रयुक्त 01 नग मोबाइल बरामद किया गया हैं, मामले में आरोपी के विरुद्ध धारा 41 (ए) सी.आर.पी. सी. के निहित प्रावधानो के अनुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

Delhi Police प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री का डीपफेक वीडियो बनाने आरोपी चढ़ा दिल्ली पुलिस के हत्थे

Ambikapur latest news सम्पूर्ण कार्यवाही मे निरीक्षक कैलाश मिर्रे, उप निरीक्षक अर्जुन यादव, प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह, आरक्षक सुयश पैकरा, अशोक यादव शामिल रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU