Ambikapur Development Block राशन की अफरातफरी का मामला आया सामने, देखिये VIDEO

Ambikapur Development Block

Ambikapur Development Block राशन की अफरातफरी का मामला आया सामने

 

 

Ambikapur Development Block सरगुजा  !  छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में पीडीएस दुकान संचालक के द्वारा हितग्राहियों को राशन नहीं देने का मामला सामने आया है, जिसकी वजह से सैकड़ों ग्रामीणों के पास राशन की समस्या उत्पन्न हो गई है, इस मसले को लेकर आज प्रभावित ग्रामीणों के समूह ने पीडीएस दुकान का घेराव कर दिया है, यह मामला अंबिकापुर विकासखंड के ग्राम पंचायत बरढोढी का है !

Ram Gopal Yadav of Samajwadi Party : गांवों की जमीनी हकीकत पेश करती है अर्थव्यवस्था की वास्तविक तस्वीर

 

Ambikapur Development Block  दरअसल, ग्राम पंचायत बरढोढ़ी में सैकड़ों राशनकार्डधारियों को एक से पांच महीने से राशन का वितरण नहीं किया जा रहा है, इसकी शिकायत ग्रामीणों ने स्थानीय स्तर पर कई बार की, इसके बावजूद अधिकारी टालमटोल करते रहे, आज जब ग्रामीणों ने पीडीएस दुकान का घेराव किया तब जाकर सहायक खाद्य अधिकारी मौके पर जांच हेतु पहुंचे और उन्होंने भी माना की पीडीएस दुकान संचालक के द्वारा राशन वितरण में गड़बड़ी की गई है, वही पीडीएस दुकान संचालक का कहना है की थंब मशीन में हितग्राहियों का थंब ना लगने के कारण राशन शॉर्टेज की समस्या आई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU