Ambikapur Collector : सुगम मतदान संपन्न कराना हमारी प्राथमिकता, मतदान केंद्रों तक पहुँच मार्गों की हो बेहतर व्यवस्था – कलेक्टर

Ambikapur Collector :

हिंगोरा सिंह

Ambikapur Collector : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने अधिकारियों को किया निर्देशित

 

Ambikapur Collector :  अंबिकापुर !  सुगम मतदान संपन्न कराने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में जिले के समस्त मतदान केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। हर वर्ग के मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुन्दन कुमार ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुरूप एएमएफ यानी आवश्यक मूलभूत सुविधाओं पर संबंधित अधिकारियों तथा निर्माण एजेंसियों को निर्देशित किया।

Ambikapur Collector :  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुन्दन ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में सुगम मतदान संपन्न कराना हमारी प्राथमिकता है। सभी मतदाताओं, दिव्यांगजन एवं बुजुर्गजनों सभी के लिए आवागमन की बेहतर मार्ग हो। मतदान केंद्रों में सभी मूलभूत सुविधाएं साफ सफाई, शुद्ध पेयजल, मतदाताओं व मतदान कर्मियों को बैठने की समुचित व्यवस्था, बिजली की उपलब्धता, दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। मतदान केंद्रों तक पहुंच मार्गों की व्यवस्था भी बेहतर हो। मतदान दलों, मतदान कर्मियों, मतदाताओं को मत देने हेतु मतदान केंद्र तक पहुंचने में किसी प्रकार की समस्या ना हो, यह सुनिश्चित करें। पहुंचविहीन मतदान केंद्रों और खराब स्थिति वाले सड़कों एवं पहुँचमार्गों को जल्द ठीक कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। सभी एसडीओ कार्ययोजना बनाकर काम करें एसडीओ आरईएस, जनपद सीईओ के साथ संयुक्त रूप से फील्ड विज़िट कर पहुंच मार्गों की स्थिति की जांच करें और आवश्यक सुधार शीघ्र सुनिश्चित करें।

Surguja Police : SP सरगुजा द्वारा किया गया बॉर्डर चेक पोस्ट समेत सीमावर्ती क्षेत्रों का औचक निरीक्षण

Ambikapur Collector :  इसके साथ ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुन्दन ने कहा कि निर्वाचन से सम्बंधित कार्यों में कोताही ना बरतें, अन्यथा कार्रवाई की जा सकती है। उन्होंने बैठक में आमजन की सुविधा हेतु नगर निगम क्षेत्र में सड़कों सहित स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था ठीक किए जाने हेतु भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील नायक, नगर निगम आयुक्त  अभिषेक कुमार, सीईओ जिला पंचायत  नूतन कंवर, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 09 लुण्ड्रा के रिटर्निंग ऑफिसर अपर कलेक्टर  टेकचंद अग्रवाल, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अम्बिकापुर के रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम अम्बिकापुर  पूजा बंसल, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर के रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम सीतापुर श्री रवि राही सहित समस्त एसडीएम तथा जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU