Ambikapur Collector : निर्वाचन में पीठासीन व मतदान अधिकारियों की जिम्मेदारी सबसे महत्वपूर्ण

हिंगोरा सिंह

Ambikapur Collector :  चुनाव प्रक्रिया की रीढ़, गंभीरता से प्रशिक्षण लें – कलेक्टर 

 

शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने मतदान कार्यों के संबंध में प्रथम चरण के प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

 

 

Ambikapur Collector :  अंबिकापुर !  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में सोमवार को विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु होली क्रॉस कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पटपरिया में पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारी क्रमांक 1 के अधिकारियों का मतदान के संबंध में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  कुंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक  सुनील शर्मा ने विभिन्न कक्षों में चल रहे इस प्रशिक्षण का अवलोकन किया। इस दौरान प्रशिक्षण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं नगर निगम आयुक्त  अभिषेक कुमार, उपजिला निर्वाचन अधिकारी  सुनील नायक तथा सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Ambikapur Collector :  प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर्स एवं सेक्टर अधिकारियों के द्वारा कुल 937 पी-0 पीठासीन अधिकारियों और 937 पी-1 मतदान अधिकारियों को मतदान मतदान प्रक्रिया, ईवीएम सीलिंग, मॉक पोल, विभिन्न सूचना प्रपत्र आदि की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध पीपीटी एवं वीडियो के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।

कलेक्टर  कुंदन ने कहा कि आप सभी चुनाव प्रक्रिया में रीढ़ की हड्डी हैं। प्रशिक्षण को गम्भीरता से लें, आप सभी को एक बड़ी जिम्मेदारी दी जा रही है, अपने कार्य का निर्वहन निष्ठा के साथ करें। उन्होंने निष्पक्ष, पारदर्शी और सुव्यवस्थित निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने हेतु शुभकामनाएं दीं। कलेक्टर ने स्वयं पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों से प्रशिक्षण में मिली जानकारी के सम्बंध में सवाल किए एवं मॉक पोल करवाया। इस दौरान प्रशिक्षण के अंत में आंकलन हेतु प्रशिक्षण से सम्बन्धित टेस्ट आयोजित किया गया, जिसमें 20 सवालों के जवाब दिए गए।

Dantewada : पिंक बूथ एवं दिव्यांग बुथ के मतदान दलों का हुआ प्रशिक्षण 

इसी प्रकार 21 अक्टूबर 2023 को मतदान अधिकारी पी2 व पी3 की सहा. प्राध्यापक डॉ आरके मिश्रा एवं एसएन पाण्डेय के द्वारा पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया जाएगा। सर्व डीएलएमटी एवं एएलएमटी के द्वारा 08 नवंबर 2023 को सीनियर सेकेण्डरी हॉलीक्रास कांवेंट  स्कूल पटपरिया में सर्व पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी सीतापुर-11, 09 नवंबर 2023 को कार्मेल स्कूल में सर्व पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी लुण्ड्रा-09 एवं 10 नवंबर 2023 को प्रातः 10ः30 बजे से सायं 05ः30 बजे तक सीनियर सेकेण्डरी हॉलीक्रास कांवेंट स्कूल पटपरिया में सर्व पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी अम्बिकापुर-10 व भटगांव -05 के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों को द्वितीय चरण प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU