All Muslim Welfare Foundation आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन ने बचेली के 32 नन्हें रोजादारों का हौसला अफजाई कर तोहफा भी दिया

All Muslim Welfare Foundation

दुर्जन सिंह

All Muslim Welfare Foundation आल मुस्लिम वेलफेयर फाउण्डेशन के काम तारीफे काबिल है इस तरह बच्चो को इनामत और तोहफे देने बच्चो के अंदर अपने दिन को लेकर एक जज्बा आता है और यह काम भी दिन का ही काम है –इमाम समीउल्लाह नूरी ।

 

All Muslim Welfare Foundation बचेली – दंतेवाड़ा जिला के बचेली के सरजमीं पे आल मुस्लिम वेलफेयर फाउण्डेशन द्वारा जिले के 30 नन्हें रोजदारों बच्चों का इस्तकबाल कर तोहफा देकर सम्मानित किया गया। पूरे छत्तीसगढ़ में प्रदेश अध्यक्ष मो. सिराज ख़ान के निर्देश पर नन्हें रोजदारों का प्रोग्राम किया जा रहा है।

इसी के तहत बस्तर संभाग में भी प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी वसीम अहमद के सरपरस्ती के साथ बस्तर संभाग अध्यक्ष साकिब खान, संभाग प्रभारी फिरोज नवाब तथा संभागीय सचिव के साथ बस्तर संभाग के को आर्डिनेटर आफताब आलम के मार्गदर्शन में 4 ता. शनिवार को शाम को नन्हें रोजदारों का इस्तकबाल कर रायपुर फाउंडेशन की ओर से मोमेंटो सर्टिफिकेट और तोहफा देकर हौसला अफजाई की गई।

 

नन्हें रोजदारों के जज्बे पर बचेली के सभी नमाजियों ने कहा कि बच्चों में दीन के करीब लाने तथा आने वाले समय में बच्चे ज्यादा से ज्यादा रोज़े रखे यह वेलफेयर फाउण्डेशन की हौसला अफजाई कार्यक्रम बेहतरीन और काबिले तारीफ है। इस प्रोग्राम में उपाध्यक्ष हाजी वसीम साहब उमराह में रहने के कारण उपस्थित नही हो सके पर उनको सरपरस्ती से दिन का काम और खिदमत ए खल्क का बखूबी अंजाम दिया जा रहा है !

National Taekwondo Championship 2024 : राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2024 में किरंदुल की कृति यादव का सुयश

 

 

आज के इस कार्यक्रम में बचेली के जामा मस्जिद प्रांगण में संभाग अध्यक्ष साकिब खान और संभागीय सचिव अम्मू भाई के साथ
जामा मस्जिद के खजांची मोहम्मद मुस्ताक हाजी रहीम खान ,जनाब जब्बार उस्मानी ,मोहम्मद कय्यूम ,मोहम्मद अफरोज आलम उर्फ राजा ,मोहम्मद फिरोज खान, आफताब आलम शमीम रजा, मेहराज खान के हाथों बच्चो तोहफे दिए गए। बचेली जामा मस्जिद के सभी लोगो का सहयोग से शानदार कार्यक्रम को अंजाम दिया गया। नन्हें रोजदारों बच्चों ने भी तोहफे लेकर खुशी जाहिर की। नन्हें रोजदार प्रोग्राम में बच्चों के इनके घर के मुखिया भी साथ आये थे। इस प्रोग्राम में सभी बच्चों के लिए नाश्ते तथा ठंडा पेय पदार्थ की भी व्यवस्था रही। तपती गर्मी में भी नन्हें रोजदार प्रोग्राम को कामयाब बनाने में सबने मदद किया बस्तर प्रभारी फिरोज नवाब ने सभी का शुक्रिया अदा किया ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU