Air force day celebration : इस बार प्रयागराज में मनाया जायेगा वायु सेना दिवस : संगम किनारे होगा एयर शो

Air force day celebration :

Air force day celebration :इस बार प्रयागराज में मनाया जायेगा वायु सेना दिवस

 

Air force day celebration :

Air force day celebration : नयी दिल्ली !  वायु सेना दिवस समारोह इस वर्ष उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित किया जायेगा तथा इस मौके पर वायु सेना के विमानों द्वारा किया जाने वाला एयर शो भी संगम किनारे होगा।

वायु सेना ने शुक्रवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा कि उसके स्थापना दिवस की 91 वर्षगांठ आगामी 8 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मनायी जायेगी और इस अवसर पर विमानों की करतबबाजी का संगम क्षेत्र में प्रदर्शन किया जायेगा। यह कदम सशस्त्र सेनाओं के स्थापना दिवस देश के विभिन्न हिस्सों में मनाये जाने की नीति के अनुरूप उठाया गया है।

 

सशस्त्र सेनाओं के स्थापना दिवस एक वर्ष पहले तक केवल राजधानी दिल्ली में ही मनाये जाते थे। पिछले वर्ष से इनका आयोजन देश के अलग अलग हिस्सों में किया जा रहा है। पिछले वर्ष वायु सेना दिवस का आयोजन चंडीगढ में किया गया था। एयर डिस्पले का आयोजन सुखना झील के निकट किया गया था।

वायु सेना दिवस पर इस वर्ष पारंपरिक परेड का आयोजन प्रयागराज में वायु सेना स्टेशन बामरौली में और एयर शो का आयोजन संगम क्षेत्र में आयुध डिपो के निकट किया जायेगा।

 

Kia India : किआ ने लॉन्च की अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित नई सेल्टोस, कीमत 10,89,900 रुपये से शुरू

वायु सेना दिवस समारोह एक सप्ताह पहले शुरू हो जायेंगे और 30 सितम्बर को भोपाल में भोजताल झील के निकट एयर डिस्पले किया जायेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU