Afghanistan : अफगानिस्तान में तूफान, बाढ़ से 55 की मौत, 20 हजार एकड़ की खेती बर्बाद

Afghanistan :

Afghanistan अफगानिस्तान में तूफान, बाढ़ से 55 की मौत, 20 हजार एकड़ की खेती बर्बाद

Afghanistan काबुल ! अफगानिस्तान में पिछले एक महीने में मूसलाधार बारिश और बाढ़ से 55 लोगों की मौत हुई है और 45 अन्य घायल हुए हैं।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रवक्ता शफीउल्ला रहीमी ने यह जानकारी दी। एक स्थानीय टेलीविजन चैनल टोलोन्यूज ने श्री रहीमी के हवाले से कहा, “ भारी बारिश और बाढ़ ने 341 घरों और लगभग 20,000 एकड़ कृषि भूमि को भी नष्ट कर दिया है। ”

चैनल के मुताबिक प्राकृतिक आपदा ने देश के 34 प्रांतों में से 23 में कहर बरपाया है। इनमें कंधार, कुनार, खोस्त, बदाखसन, कपिसा और दाइकुंडी प्रांत प्रभावित हुए हैं। इसके अलावा, 13,000 मवेशी मारे गए हैं।

Bilaspur Breaking : रेप पीड़िता के मां के खिलाफ एफआईआर के मामले में मिली बड़ी कार्रवाई, टीआई कृष्णकांत सिंह निलंबित

इस बीच, अफगानिस्तान के मौसम विभाग ने युद्ध से प्रभावित रहे देश के कुछ हिस्सों में अगले तीन दिनों में भारी बारिश और बाढ़ का अनुमान जताया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU