Aditya L1 : अब इसरो लांच करेगा सितंबर के पहले सप्ताह में आदित्य एल1

Aditya L1 :

Aditya L1 सितंबर के पहले सप्ताह में प्रक्षेपित होगा आदित्य एल1

Aditya L1 तिरुवनंतपुरम !   भारतीय अंतरिक्ष संगठन (इसरो) के अध्यक्ष एस. सोमनाथ ने कहा है कि पहला आदित्य एल1 सौर मिशन सितंबर के पहले सप्ताह में लॉन्च किया जाएगा।

Aditya L1  सोमनाथ ने यहां हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से कहा,“आदित्य एल1 उपग्रह तैयार है। यह श्रीहरिकोटा पहुंच गया है और पीएसएलवी से जुड़ गया है। इसरो और देश का अगला लक्ष्य इसका प्रक्षेपण है। प्रक्षेपण सितंबर के पहले सप्ताह में होगा।”

उन्होंने कहा कि अगले दो दिनों में इसके प्रक्षेपण की तिथि की घोषणा की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रक्षेपण के बाद आदित्य एल1 अण्डाकार कक्षा में जाकर 120 दिनों में अपने निर्धारित बिंदु तक पहुंचेगा।

Amarkantak Temple Administration : 24 घंटे के भीतर ही अपनी ड्रेस कोड की घोषणा से पलटा अमरकंटक मंदिर प्रशासन , देखिये Video

श्री सोमनाथ ने बताया कि आदित्य एल1 सूर्य का अध्ययन करने वाली पहली अंतरिक्ष-आधारित भारतीय वेधशाला होगी और इस मिशन से वैज्ञानिकों को वास्तविक समय में सौर गतिविधियों और अंतरिक्ष मौसम पर उनके प्रभाव का अध्ययन करने में मदद मिलेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU