Aastha Special Train आस्था स्पेशल ट्रेन से अयोध्या रवाना हुए कोरिया से 167 राम लला दर्शनार्थी

Aastha Special Train

Aastha Special Train बैकुंठपुर विधायक भईया लाल राजवाड़े ने फूल माला पहनाकर श्रद्धालुओं का किया स्वागत

 

Aastha Special Train कोरिया बैकुंठपुर – सोइ बिजई बिनई गुन सागर। तासु सुजसु त्रैलोक उजागर॥प्रभु कीं कृपा भयउ सबु काजू। जन्म हमार सुफल भा आजू । 6 मार्च दिन बुधवार को सरगुजा संभाग से रवाना हुई अंबिकापुर – अयोध्या आस्था स्पेशल ट्रेन क्रमांक 08213 से अयोध्या राम लला दर्शन के लिए कोरिया जिले अंतर्गत बैकुंठपुर रोड रेलवे स्टेशन से 167 लोग रवाना हुए ।

अयोध्या गंतव्य पूर्व रेलवे स्टेशन में भाजपा जिला पदाधिकारियों और बैकुंठपुर विधायक भईया लाल राजवाड़े के द्वारा राम लला दर्शनार्थियों को फूल माला पहनाकर कर स्वागत किया गया। स्टेशन परिसर में अयोध्या तीरथ यात्रियों और भाजपाईयों ने जय श्री राम के नारे लगाए साथ ही पूरा रेलवे स्टेशन परिसर जय श्री राम और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद सहित भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद जिंदाबाद के जयकारों की गूंजता रहा ।

 

Aastha Special Train आपको बता दें की उक्त आस्था स्पेशल ट्रेन 6 मार्च को अंबिकापुर से रवाना हुई जो 2 दिवस बाद 9 मार्च को दर्शनार्थियों को लेकर सरगुजा संभाग वापस लौटेगी । संभाग से रवाना हुई आस्था स्पेशल ट्रेन में सरगुजा संभाग से कुल 1440 यात्रियों के 20 स्लीपर कोच लगाए गए हैं और जिनका प्रति ब्यक्ति कुल 1200 सौ रुपए देना निर्धारित किया गया था जिसमे दर्शनार्थियों के लिए ट्रेन में भोजन और रात्रि विश्राम सहित अयोध्या धाम दर्शन हेतु निशुल्क बस की व्यवस्था की गई है ।

 

Aastha Special Train सरगुजा संभाग से कुल 1346 दर्शनार्थी अयोध्या के लिए रवाना हुए । अयोध्या धाम यात्रा प्रभारी के तौर पर कोरिया से भाजपा जिला संवाद प्रमुख विमल कांत गुप्ता और भाजपा नेता मनोज गुप्ता नियुक्त किए गए हैं । रामलला दर्शनार्थियों को आस्था स्पेशल ट्रेन में रवाना करने बैकुंठपुर से विधायक भईया लाल राजवाड़े,जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल,जिला महामंत्री पंकज गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण राजवाड़े,शैलेश शिवहरे,जिला पंचायत सदस्य वंदना राजवाड़े,भाजपा कार्यालय प्रभारी भानू पाल, गौ सेवक अनुराग दुबे, चरचा नगर पालिका उपाध्यक्ष राजेश सिंह,मंडल अध्यक्ष कुबेर साहू,मंडल अध्यक्ष गोपाल राजवाड़े,मंडल अध्यक्ष कपिल जायसवाल सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता बैकुंठपुर रोड रेलवे स्टेशन पहुंचे थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU