RED सिटी कोतवाली एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम ने जुआ फड़ में मारा छापा

RED 

RED लाखों का चल रहा था खेल पुलिस ने आरोपियों से कुल ₹52,100 एवं 02 गुल गोटी किया जप्त

RED बलौदाबाजार ! जिले में लगातार अवैध कार्यो का कार्य जारी है जिस पर पुलिस अधीक्षक दीपक झा लगातार क्राईम मीटिंग में अपराधों की त्वरित रोकथाम हेतु निर्देशित कर रहे है पर छोटी छोटी कार्यवाही ही नजर आ रही है !

RED ऐसे मे कोतवाली एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम ने जिला मुख्यालय मे ही चल रहे जुआ फड़ पर छापा मारकर 10 लोगों को पकड़ने मे सफलता पाई है और आरोपियों से 52,100 रू नगद व 2 गुल गोटी बरामद किया गया है कोतवाली पुलिस ने इन दस लोगों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जमानत मुचलके पर छोड़ दिया है.

RED इस कार्यवाही मे सायबर सेल प्रभारी अमित तिवारी कोतवाली निरीक्षक यदुमणी सिदार प्रधान आरक्षक संघर्ष तिवारी नरेंद्र साहू सहित कोतवाली पेटोलिंग व सायबर सेल स्टाफ का योगदान रहा.

RED यहाँ पर सूत्र बता रहे है कि जुए का फड़ घर मे चल रहा था जहाँ पर खाने पीने की सारी व्यवस्थाये मौजुद थी और बडी़ गाडियों वाले युवा भी मौजूद थे पर पुलिस की विज्ञप्ति मे स्टीट लाईट के नीचे पकडा़ जाना बताया गया साथ ही जुआ डियो से न तो उनकी गाडियों को जप्ती बताया गया है जो कहीं न कही कार्यवाही मे संदेह को जन्म दे रहा है.

ALSO READ : bar code नक्सलियों तक विस्फोटक सामग्री पहुँचने में रोक लगाने में बार कोड नाकाम

RED नाम आरोपीगण –

01. अली खान पिता खान साब उम्र 27 साल गांधी चौक बलौदाबाजार
02. मनीष शर्मा पिता रामजीवन शर्मा उम्र 42 साल शक्ति पारा बलौदाबाजार
03. अजय नायर पिता राधाकृष्ण नायर उम्र 52 साल गांधी चौक बलौदाबाजार
04. कन्हैया केवलानी पिता ठाकुर दास उम्र 58 साल सिवील लाईन बलौदाबाजार
05. नरेश जायसवाल पिता जोहन जायसवाल उम्र 50 साल गांधी चौक बलौदाबाजार
06. सुनील चन्द्राकर पिता दाउलाल चन्द्राकर उम्र 24 साल गौरथपथ बलौदाबाजार
07. अनील नागवानी पिता बच्चुलाल नागवानी उम्र 47 साल गांधी चौक बलौदाबाजार
08. गुरमीत सालुजा पिता सेवक राम उम्र 26 साल लवन रोड बलौदाबाजार
09. राकेश कोसरिया पिता टीआर कोसरिया उम्र 29 साल नया बस स्टैण्ड बलौदाबाजार
10. अरूण शर्मा पिता योगीनारायण शर्मा उम्र 35 साल साकिन छुईहा बाजार ।

https://jandhara24.com/news/104677/traffic-department-is-setting-up-camp-to-check-school-buses-this-action-will-be-taken-on-careless-schools/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU