Haryana violence-हरियाणा हिंसा में अब तक 6 मौतें, प्रदर्शन

Haryana violence

बजरंग दल और विहिप ने 23 इलाकों में रैलियां करने का ऐलान किया, कई इलाकों में प्रदर्शन

नूंह। बजरंग दल ने हरियाणा हिंसा के खिलाफ दिल्ली के 23 इलाकों में बुधवार को प्रदर्शन करने का ऐलान किया। यह वीडियो दिल्ली के निर्माण विहार का है। यहां कार्यकर्ता नारे लगाते और झंडे लहराते हुए नजर आए।

बजरंग दल ने हरियाणा हिंसा के खिलाफ दिल्ली के 23 इलाकों में बुधवार को प्रदर्शन करने का ऐलान किया। यह वीडियो दिल्ली के निर्माण विहार का है। यहां कार्यकर्ता नारे लगाते और झंडे लहराते हुए नजर आए। हरियाणा के नूंह (मेवात) में विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 2 होमगार्ड गुरसेवक और नीरज, नूंह के भादस गांव का शक्ति, पानीपत का अभिषेक, गुरुग्राम के इमाम और बादशाहपुर के प्रदीप शर्मा शामिल हैं।

नूंह में सोमवार को भड़की हिंसा के दो दिन बाद भी कफ्र्यू जारी है। गुरुग्राम, पलवल जिले में तनाव है। गुरुग्राम पुलिस ने कहा कि छोटे-छोटे ग्रुप हिंसा फैलाने का काम कर रहे हैं। नूंह की हिंसा के विरोध में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने दिल्ली-एनसीआर के 23 इलाकों में रैलियां करने का ऐलान किया। कई इलाकों में प्रदर्शन जारी है।

रैलियों के दौरान हेट स्पीच और हिंसा न होने दें: सुप्रीम कोर्ट

रैलियों को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई। अदालत ने सुनवाई करते हुए अधिकारियों को आदेश दिया कि रैलियों के दौरान हेट स्पीच और हिंसा न होने दें।

जिन लोगों ने नुकसान किया है, उन्हीं से भरपाई कराई जाएगी: सीएम खट्टर

इधर, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि जिन लोगों ने नुकसान किया है, उन्हीं से भरपाई कराई जाएगी। हर व्यक्ति की सुरक्षा न पुलिस, न आर्मी और न समाज कर सकता है। सुरक्षा के लिए वातावरण बनाना पड़ता है। इसके लिए पीस कमेटी, एडमिनिस्ट्रेशन के लोग लगे हैं। पुलिस ने फ्लैग मार्च भी किया है। दंगाइयों में भय बनाना पड़ता है।

हरियाणा के डीजीपी पीके अग्रवाल ने कहा कि मोनू मानेसर के वीडियो समेत हिंसा से जुड़े हर तथ्य की जांच होगी। हर टीम को 7 से 8 केस जांच के लिए दिए जाएंगे। पलवल जिले में पुलिस ने 9 केस दर्ज किए हैं। इनमें 6 नामजद हैं जबकि 250 अज्ञात आरोपी हैं। इन पर एक समुदाय के धार्मिक स्थल में तोडफ़ोड़ और आगजनी का आरोप है। गुरुग्राम में मस्जिद पर हमले को लेकर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक जिम ट्रेनर है। हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। वहीं भड़काऊ पोस्ट के केस में दिनेश भारती को सेक्टर 52 से गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU