road accident – छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे में 2 मेडिकल स्टूडेंट्स की मौत

2 medical students died in a road accident in Chhattisgarh

रॉन्ग साइड घुसी तेज रफ्तार कार, 3 की हालत गंभीर

रायपुर रायपुर में बुधवार सुबह करीब 6 बजे दो कारों में जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में 2 मेडिकल स्टूडेंट्स की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जा रहा है कि, रॉन्ग साइड चलाने के कारण ये हादसा हुआ, जो इतना भीषण था कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए। घटना मंदिर हसौद थाना इलाके की है।

जानकारी के मुताबिक, रायपुर से एक कार में सवार होकर दो मेडिकल स्टूडेंट गोढ़ी स्थित RIMS जा रहे थे। तेज रफ्तार में होने के चलते जिंदल मोड़ के पास उनकी कार बेकाबू होकर सड़क पार कर रॉन्ग साइड पर चली गई। इस दौरान सामने से आ रही दूसरी कार से जा भिड़ी।

हादसे में दोनों मेडिकल स्टूडेंट के सिर पर गंभीर चोटें आई। जिस कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई।  जानकारी के मुताबिक, दोनों का नाम स्मिथ पटेल और ऋषभ प्रसाद है। स्मिथ पीजी मेडिसिन में फर्स्ट ईयर में पढ़ रहा था। वहीं, ऋषभ प्रसाद एमबीबीएस इंटर्नशिप कर रहा था। हालांकि पुलिस ने इन नामों की पुष्टि अभी नहीं की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU