कोटा डबरी के पार्षद कामेश्वर धैर्य ने जनहित में किया अनुकरणीय कार्य

स्वयं के निजी खर्च से बनवाएं सीमेंट दार मजबूत नाले

चांपा नगर के कोटाडबरी मे मिनीमाता वार्ड पर बड़े तालाब के नाम से प्रसिद्ध तलाब में पानी पहुंच मार्ग लंबे समय से अवरुद्ध पड़ा हुआ था जिस के कारणों से इस तालाब में जलभराव का कार्य लंबे समय से बंद होने के कारणों से तालाब में पानी नहीं के बराबर रहता है जिसके चलते हजारों ग्राम वासियों का निस्तार में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था जिसके मद्देनजर वार्ड पार्षद कामेश्वर धैर्य के द्वारा अपने निजी खर्च से पैतालिस हजार की लागत से सीमेंट से निर्मित मजबूत नाले बनाकर बरसाती पानी के अतिरिक्त आसपास से आने वाले जलभराव का रास्ता प्रशस्त किया गया है नाली निर्माण हो जाने से तलाब में अब जलभराव की समस्या खत्म हो गई है पार्षद द्वारा उठाए गए जन हितैषी अनुकरणीय कार्य के लिए ग्राम वासियों द्वारा भूरी भूरी प्रसन्ना व्यक्त की जा रही है पार्षद कामेश्वर ने बताया कि वह इस कार्य को पार्षद निधि के द्वारा भी करा सकता था पर इसमें विलंब होता और बरसात के मद्देनजर संबंधित तालाब में जलभराव के कार्य में बाधा उत्पन्न होता इसलिए 45 हजार का निजी खर्च द्वारा जन हितैषी कार्य को कराया गया है ताकि ग्राम वासियों को सुविधा संपन्न बनाया जा सके और उन्हें रोजमर्रा के कार्य में किसी भी किस्म का परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU