You are currently viewing ZRUCC की बैठक में भाग लेने संसदीय सचिव रेखचंद जैन भुवनेश्वर रवाना
ZRUCC की बैठक में भाग लेने संसदीय सचिव रेखचंद जैन भुवनेश्वर रवाना

ZRUCC की बैठक में भाग लेने संसदीय सचिव रेखचंद जैन भुवनेश्वर रवाना

ZRUCC रेलवे से जुड़ी महत्वपूर्ण मांगों को बैठक में उठाएंगे जैन

ZRUCC जगदलपुर। विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग तथा इस्ट कोस्ट रेलवे भुवनेश्वर रेलवे जोनल ZRUCC उपभोक्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य रेखचंद जैन समिति की पहली बैठक में भाग लेने भुवनेश्वर रवाना हुए !

ZRUCC सूत्रों के अनुसार इस्ट कोस्ट रेलवे जोन भुवनेश्वर के रेलवे उपभोक्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक दिनांक 06/07/2020 को भुवनेश्वर के जोनल मुख्यालय रेलवे सदन में आयोजित किया गया है !

जिसमें भाग लेने विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन अपने परिजनों एवं साथियों के साथ भुवनेश्वर रवाना हुए !

ZRUCC इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव तथा जेडआरयूसीसी के सदस्य रेखचंद जैन ने कहा की समिति की बैठक में रेलवे से जुड़ी महत्वपूर्ण मांगों को बैठक में उठाएंगे।

also read : Treatment मरीज डॉक्टर को भगवान समझते हैं लेकिन डॉक्टर अपने आप को भगवान न मानें वे केवल इलाज करें,सदस्यों की काउंसलिंग जरूर करें… डॉ अभिषेक पल्लव

ZRUCC विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ भुवनेश्वर जाने वालों में शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय, पार्षद सूर्या पाणी वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा,इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह,  संगीता जैन, रौशनी जैन ,निज सहायक गजराज सिंह, सुरक्षा अधिकारी विनोद पटेल एवं गजानंद निषाद शामिल हैं !

https://jandhara24.com/news/104841/seeing-the-poster-of-arrestleenamanimekalai-kali-people-made-this-demand-on-social-media/

Leave a Reply