Youth is strong युवा ही सशक्त भारत का निर्माण करेंगे : आनंद पवार

Youth is strong

Youth is strong युवा ही सशक्त भारत का निर्माण करेंगे

Youth is strong धमतरी । स्टार युवा क्लब खरतुली एवं अंचल के युवाओं के द्वारा राज्य स्तरीय हॉफ मैराथन का आयोजन ग्राम खरतुली में किए गया। जिसमे विशिष्ट अतिथि के रुप में युवा नेता आनंद पवार ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि अंचल के युवाओं का मैराथन और अन्य खेलकूद के प्रति रुझान से शारीरिक रुप से सुदृढ़ता, स्वास्थ्य एवम स्फूर्ति में आमूलचूल बदलाव इसी बात की ओर इंगित करता है कि यदि मजबूत भारत का निर्माण करना है, तो ऐसे आयोजनो के माध्यम से युवा ऊर्जा को सही दिशा दी जा सकती है।

Youth is strong  आज युवा वर्ग का एक बड़ा हिस्सा जो नशे के गर्त में जा रहा है उसे बाहर किया है सकता है। नशा केवल मादक पदार्थों से ही नही बल्कि आजकल नए गैजेट्स और इंटरनेट का नशा भी युवाओ को अपनी गिरफ्त में ले रहा जिससे युवाओ में आउटडोर गेम्स के प्रति रुचि कम हो गई है,इसका परिणाम यह है कि नई पीढ़ी के बच्चों में भी खेलो के प्रति उदासीनता देखने को मिल रही है।

Youth is strong  एक समाज के रूप में यह हम सब की जि़म्मेदारी है कि हम सब मिलकर बुराई की लकीर के आगे एक ऐसी बड़ी लकीर खींच दें कि युवाओं का रुझान फिर से खेल कूद और स्वास्थ्य के प्रति सजग हो जाएं।

Youth is strong  इस आयोजन का मुख्य आकर्षण धमतरी से पहुँची बालिकाएँ खुशी साहू,रुचि साहू और मेघा साहू रही,जिन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सबको अचंभित कर दिया,इस आयोजन में राज्य के दक्षिणी छोर बस्तर,कांकेर,रायपुर,दुर्ग,बिलासपुर, सहित राज्य के उत्तरीय छोर अम्बिकापुर से आए प्रतिभागियों ने भी हिस्सा लिया।

Youth is strong  महिला वर्ग में दुर्ग की प्रियंका साहू प्रथम,लोहंडीगुड़ा की प्रमिला मंडावी द्वितीय एवं दरभा (बस्तर) की कुमली पोयाम तृतीय रहीं वही पुरुष वर्ग में बिलासपुर के मनीष कुमार प्रथम,मडिय़ापार के मुकेश कुमार द्वितीय एवं कजराबांधा के नीतीश तृतीय स्थान पर रहे।

Youth is strong  आज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि उमेश साह थे। अध्यक्षता सरपंच दिनेश सिन्हा, विषिठ अतिथि, प्रकाश पवार, परमानंद आडील, चंद्रशेखर साहू मुजगहन सरपंच,रिटायर्ड फ़ौजी एवम निर्णायक लोकेश साहू, पंकज देवांगन सहित आयोजक समिति के फिरोज,गुलशन, यशवंत, हरीश एवं युवा स्टार सेवा समिति के सभी सदस्य एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU