Youth festival युवा महोत्सव कार्यक्रम का हाई स्कूल ग्राउंड में निभाई गई महज औपचारिकता

Youth festival

Youth festival कई स्पर्धाओं में प्रतिभागी नहीं पहुँचे

Youth festival  भानुप्रतापपुर । विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव का कार्यक्रम भानुप्रतापपुर के हाई स्कूल ग्राउंड में महज औपचारिकता निभाई गई ।

Youth festival  बता दें युवा उत्सव विकासखंड स्तरीय आयोजन में विभिन्न खेलकूद संगीत सहित कई विधाओं में कार्यक्रम होना था पर कुछ कार्यक्रम के ही प्रतिभागी पहुँचे। पता चला कि इसकी प्रचार प्रसार नहीं किया गया। भानुप्रतापपुर में कुल इनका 51 ग्राम पंचायतें हैं इसमें से महज 10 ग्राम पंचायत के कुछ प्रतिभागी ही शामिल हुए। पूरे सरपंच सचिव नहीं आये। इस प्रकार यह आयोजन पूरी तरह से औपचारिकता निभाई गई।

इस युवा उत्सव में हिंदी गाना, लोक गीत, कविता, भारतनाट्यम, एकल नृत्य, प्रश्नोत्तरी एवं निबंध के महज 1 से 3 प्रतिभागी शामिल हुए।

Youth festival  कई में कोई प्रतिभागी नहीं पहुँचे

कई स्पर्धा में कोई भी प्रतिभागी नहीं पहुँचे। इसमे वाद विवाद, तत्कालीन भाषण, एकाकी नाटक, शास्त्रीय गायन, सितार गायन, बांसुरी वादन, तबला वादन वीणा वादन सहित फैंसी ड्रेस सहित दर्जनों स्पर्धा में कोई भी प्रतिभागी शामिल नहीं हुए। इससे स्पष्ट है कि यह कार्यक्रम केवल औपचारिकता निभाई गई कार्यक्रम के प्रभारी आरपी नंदेश्वर ने बताया युवा महोत्सव कार्यक्रम के लिए सभी ग्राम पंचायतों व सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया था। पर प्रतिभागी नहीं पहुंचे क्यों नहीं पहुंचे इसकी जानकारी नहीं है जो पहुंचे उनका स्पर्धा कराया गया है और वे जिला स्तर के लिए चयनित होंगे।

कार्यक्रम समाप्त होने के पहले ही बन्द हो गई बिजली

Youth festival

Youth festival  कार्यक्रम चल ही रहा था कि मंच का बिजली चली गई और कार्यक्रम मैं केवल संपन्न कराया गया। यह बिजली हाई स्कूल से कनेक्शन लिया गया था जहां स्कूल बंद होने से बिजली बंद कर स्कूल बंद होने से बिजली बंद कर दी गई । कार्यक्रम चल ही रहा था और बिजली बन्द हो गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU