Agneepath अग्नीपथ योजना से सशस्त्र बलों में लाएगी नई गतिशीलता

Agneepath राजनांदगांव । अग्नीपथ योजना वर्तमान और पूर्व सैन्य अधिकारियों से Agneepath सघन विचार-विमर्श के बाद यह योजना लाई गई योजना है जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला मंत्री खेमचंद वर्मा बंटी ने कहा कि केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाये गए अग्नीपथ योजना से सशस्त्र बलों में नई गतिशीलता लाएगी।
also read : 2022 action टेलीफोनिक फ्राॅड के मामले में बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही
Agneepath यह सेनाओं को नई क्षमता लाने और युवाओं के तकनीकी कौशल और नई सोच का लाभ उठाने का मौका देगी। इससे युवाओं को भी देश सेवा का मौका मिलेगा। चार साल बाद युवाओं के सामने कई विकल्प होंगे।
Agneepath चार साल की सेवा के बाद प्रत्येक अग्निवीर को ‘सेवा निधि पैकेज’ से मिलने वाले 11.71 लाख रुपये के वित्तीय पैकेज का उल्लेख करते हुए पीआइबी ने कहा है कि इसे युवा आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो सकेंगे और कोई उद्यम भी शुरू कर सकेंगे।
Agneepath बैंक से लोन दिलाने में भी मदद की जाएगी और दूसरी जगह नौकरी की तलाश में भी सहायता की जाएगी।
श्री वर्मा ने आगे कहा कि अग्नीपथ योजना के तहत देश के तीनों सेनाओं में इनकी भर्ती की जाएगी।
लेकिन कांग्रेस द्वारा विधानसभा स्तर पर सत्याग्रह कर अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे हैं लेकिन यह सिर्फ एक नौटंकी है जिसे युवा वर्ग भली-भांति जानते हैं साथ ही साथ छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार केंद्र सरकार की इस योजना का विरोध कर रहे हैं लेकिन छत्तीसगढ़ के लोग अग्निपथ योजना युवाओं के लिए बेहतर साबित होगा इसे भली-भांति जानते हैं।
Agneepath अग्नीपथ योजना से युवाओं के लिए सशस्त्र बलों में सेवा के अवसर कम होने की जगह बढ़ जाएंगे। आने वाले सालों में अग्निवीरों की भर्ती सशस्त्र बलों में वर्तमान में होने वाली भर्ती की तुलना में तीन गुना बढ़ जाएगी।
जो युवक चार साल के लिए सेना की वर्दी पहनेगा और देश सेवा के लिए समर्पित होगा, वह जीवनभर देश के प्रति समर्पित होगा।