Your Excellency : श्री महामहिम के सामने चुनौतियां

Your Excellency :

Your Excellency : देश के युवाओं, बेटियों और महिलाओं का एक आदर्श चेहरा

Your Excellency :
Your Excellency : श्री महामहिम के सामने चुनौतियां

 

Your Excellency : अब भारत गणराज्य को पूर्वी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हैं । शपथ के बाद उन्होंने कार्यभार संभाल लिया है । वह प्रथम आदिवासी महिला हैं, देश के असंख्य गरीबों, दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों की प्रतिबिम्य हैं, यह देश के युवाओं, बेटियों और महिलाओं का एक आदर्श चेहरा हैं, प्राथमिकता है और सामर्य की झलक हैं, वह स्वतंत्र भारत में जन्मीं बेटी हैं, जो देश की राष्ट्रपति हैं, वह भारतीय लोकतंत्र की शक्ति का उदाहरण हैं कि एक गरीब, पिछड़ी, अंधेरों में घिरी बेटी और दूरदराज के आदिवासी इलाकों की एक चेहरा आज भारत के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर आसीन हैं।

also read :https://jandhara24.com/news/108762/corona-update-today-in-chhattisgarh-the-deepening-crisis-of-corona-has-come-to-the-fore/

Your Excellency : राष्ट्रपति मुर्मू ने एक नया सूत्र वाक्य दिया है- सबका प्रयास, सबका कर्त्तव्य। बेशक यह प्रधानमंत्री मोदी के सूत्र वाक्य का ही विस्तार है।

राष्ट्रपति देश के औसत नागरिक को प्रयास और उसके कर्तव्य का बोध भी करा रही हैं। महामहिम द्रौपदी मुर्मू का जि़न्दगीनामा और अभाव, विरोधाभासों के बीच संघर्षो का सफरनामा देश के सामने अब एक खुली किताब है।

अब उनके संवैधानिक जीवन का नया अध्याय शुरू हुआ है, लिहाजा उसी आधार पर मूल्यांकन किया जाना चाहिए कि महामहिम मुर्मू क्या निर्णय लेती हैं। वह जुहरीली राजनीति की प्रतिनिधि है अथवा मूर्ति साबित होंगी, ऐसी कीचडनुमा राजनीति पीछे छोड़ देनी चाहिए, क्योंकि आज वह संपूर्ण भारत की राष्ट्रपति हैं।

फिलहाल अच्छी-अच्छी बातें करने या मुर्मू का स्तुतिगान करने की परंपरा रही है, लिहाजा आलोचना वक्त पर ही करनी चाहिए, लेकिन आदिवासी समाज के कुछ कुरूप यथार्थ भी हैं, जो महामहिम मुर्मू के संज्ञान में भी होंगे। फिर भी प्रसंगवश हम कुछ आंकड़े पेश कर रहे हैं।

Your Excellency :21वीं सदी के भारत और विकास के दावों के बावजूद करीब 73 फीसदी ग्रामीण आदिवासी घरों में शौचालय नहीं हैं। करीब 21 फीसदी घरों में बिजली नहीं है।

करीब 75 फीसदी घरों में जल का स्रोत नहीं है। करीब 91 फीसदी घरों की रसोई तक साफ ईंधन की पहुंच नहीं है। करीब 78 फीसदी लोगों के पास पक्का घर नहीं है। मात्र 1.4 फीसदी ग्रामीण आदिवासी ही पक्के घर में रहते हैं, जिनमें बिजली, पानी और शौचालय की व्यवस्था है । करीब 35 फीसदी किसानी करते हैं, तो करीब 45 फीसदी खेतिहर मज़दूर हैं। उनके पास जमीन या तो नगण्य है अथवा विवादास्पद है।

वनों पर आदिवासियों का ही प्रथम अधिकार होना चाहिए, यह बहस दशकों से जारी है। आंदोलन भी किए गए हैं, लेकिन वस्तुस्थिति कुछ और ही है।

आदिवासियों में 5 साल की उम्र तक के करीब 45 फीसदी बच्चों का वजन कम है, क्योंकि ये कुपोषित है। करीब 26 फीसदी स्कूलों में पेयजल ही नहीं है और करीब 71 फीसदी स्कूलों में बिजली नहीं है। करीब 186 फीसदी स्कूलों की चारदीवारी पक्की नहीं है। स्कूलों से बच्चों का ड्रॉप आउट औसत भी चिंताजनक है।

Your Excellency :  बहरहाल ये सभी आंकड़े कम-ज्यादा हो सकते हैं, क्योंकि आदिवासियों पर फोकस बढ़ा है। ताजा जनगणना के आंकड़े जब सामने आएंगे या मोदी सरकार खुलासा करेगी कि आदिवासियों के लिए उसने क्या क्या किया है, क्या परियोजनाएं बनाई जा रही हैं, तभी आदिवासियों के हालात और भी स्पष्ट -होंगे। द्रौपदी मुर्मू जब पहली बार विधायक बनी थीं और ओडिशा की बीजद भाजपा सरकार में मंत्री थीं, तब उनके प्रयासों से ही उनके गांव में बिजली पहुंची थी। वहां एक नदी थी, जो बरसात के दिनों में परेशान करती थी, उस पर मुर्मू ने ही पुल बनवाया था । बहरहाल मुर्मू का राष्ट्रपति बनना आदिवासियों के यथार्थ तक ही सीमित नहीं है । उसके सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक आयाम भी हैं ।

Your Excellency : आदिवासी कभी भी भाजपा के वोटर नहीं रहे थे कांग्रेस का ही परंपरागत वोट बैंक थे, लेकिन अब बदलाव हो रहा है। आदिवासियों का 5-6 फीसदी तक ध्रुवीकरण भाजपा के पक्ष में होगा । यह गुजरात, हिमाचल और उसके बाद के चुनावों से साफ हो जायेगा ।

भाजपा को तीन बार महामहिम बनाने का मौका मिला है । उसने अल्पसंख्यक, दलित के बाद आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनवाया है। इससे भाजपा के बुनियादी जनाधार में विस्तार दिख रहा है और आगे भी होगा, क्योंकि आदिवासियों का भाजपा व प्रधानमंत्री मोदी से जुड़ाव स्वाभाविक है ।

Papaya in ayurveda : आयुर्वेद में पपीते को एक औषधि के रूप में किया जाता है इस्तेमाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU