Yoga Center रायपुर में 25 वें निःशुल्क नियमित योगाभ्यास केंद्र का शुभारंभ
Yoga Center
Yoga Center रायपुर ! छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा नागरिकों को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखने तथा योग का प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से नियमित योगाभ्यास कार्यक्रम के अंतर्गत लगातार शहर के विभिन्न स्थानों में निःशुल्क योगाभ्यास केन्द्र प्रारंभ किये जा रहे हैं। इसी तारतम्य में गुरूवार को छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने राजधानी रायपुर के शारदा चौक स्थित वार्ड क्र. 27 (इंदिरा गांधी वार्ड) में 25 वें निःशुल्क नियमित योगाभ्यास केंद्र का शुभारंभ किया।
Yoga Center कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम रायपुर के वार्ड पार्षद (एम.आई.सी. सदस्य) श्री सुरेश चन्नावार ने की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में योग आयोग के सचिव एम.एल.पाण्डेय, योग साधकगण, विभागीय अधिकारी सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।