Wrestler Antonio Inoki passes away : जापान के मशहूर पहलवान एंतोनियो इनोकी का निधन
Wrestler Antonio Inoki passes away : तोक्यो, एक अक्टूबर (एपी) जापान के मशहूर पेशेवर पहलवान, राजनेता और 1976 में विश्व मुक्केबाजी चैंपियन मोहम्मद अली से मिश्रित मार्शल आर्ट का मुकाबला खेलने वाले एंतोनियो इनोकी का शनिवार को निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे।

Also read :Taj Mahal : ऐसा कोई प्रमाण नहीं है कि ताजमहल को शाहजहाँ ने बनवाया था। सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
Wrestler Antonio Inoki passes away : इनोकी ने जापान की पेशेवर कुश्ती को नई पहचान दिलाई थी तथा उन्हीं के प्रयासों से शीर्ष पहलवानों तथा जूडो, कराटे और मुक्केबाजी जैसे खेलों के खिलाड़ियों के बीच मिश्रित मार्शल आर्ट के मुकाबले आयोजित किए गए।
वह वह कुश्ती से जुड़े पहले खिलाड़ी थे जिन्होंने राजनीति में प्रवेश किया। उन्होंने खेलों के जरिए शांति को बढ़ावा दिया और सांसद रहते हुए 30 से अधिक बार उत्तर कोरिया का दौरा किया।

‘न्यू जापान प्रो-रेसलिंग कंपनी’ के अनुसार इनोकी अमाइलॉइडोसिस नामक एक दुर्लभ बीमारी से जूझ रहे थे और उन्होंने शनिवार को अंतिम सांस ली।