Worship of Maa Durga सकरेलीकला के भाटापारा में मां दुर्गा की आराधन में डूबे मोहल्ले के भक्तगण

Worship of Maa Durga

Worship of Maa Durga  मां दुर्गा की आराधन में डूबे मोहल्ले के भक्तगण

Worship of Maa Durga सक्ती ! जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सकरेली कला के भाटापारा मोहल्ले में विगत 15 वर्षो से निरंतर दुर्गा उत्सव पूरे श्रद्धा भक्ति, उत्साह से मनाया जा रहा है सुबह शाम ग्राम के महिला पुरुष हाथों में आरती की थाल मां भवानी की जय जयकारा के साथ सुबह शाम की आरती में पूरा गांव भक्तिमय हो रहा है प्रतिदिन दुर्गा पंडाल में दूरदराज से आए हुए माता भक्तो के द्वारा जसगीत एवं जगराता किया जा रहा है !

Worship of Maa Durga रात्रि में माता जस गीत में सैकड़ों की संख्या में ग्राम वासी उपस्थित होकर माता के जस गीत का आनंद ले रहे हैं सकरेली कला से आर एल पटेल ने बताया कि हमारे ग्राम में नवरात्रि के 9 दिन तक चलने वाले मां दुर्गा पूजा पर पूरा गांव एकत्रित होकर मां दुर्गा की आराधना करता है और 9 दिन तक पूरा ग्राम भक्ति में डूब जाता है उन्होंने कहा कि मां आदिशक्ति की पूजा हर मानव को करना चाहिए क्योंकि मां दुर्गा की आराधना करने से आसुरी शक्तियों का विनाश होता है और मानव को सद्बुद्धि प्राप्त होती है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU