Worship of Lord Vishwakarma ब्रम्हकुमारी बहनों ने की आदिशक्ति भगवान विश्वकर्मा की पूजा, चैतन्य झांकी का प्रदर्शन

Worship of Lord Vishwakarma

उमेश डहरिया

 Lord Vishwakarma धूमधाम से मनाया गया भगवान श्री विश्वकर्मा पूजा

 Lord Vishwakarma  कोरबा। प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय कोरबा सेंटर में देव शिल्पी भगवान श्री विश्वकर्मा पूजा का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस शुभ अवसर पर स्थानीय शाखा में देव शिल्पी भगवान श्री विश्वकर्मा जी के चैतन्य झांकी का भी प्रदर्शन किया गया ।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

 Lord Vishwakarma  ब्रम्हाकुमारी बिंदु दीदी ने कहा कि हम सभी भगवान विश्वकर्मा जी के वशंज है श्री विश्वकर्मा जी को मूर्तिकार शिल्पकार कारीगर भी कहा जाता है उसी प्रकार हम सभी परमात्मा की संतान अपने श्रेष्ठ धारणा उच्च संस्कारों रूपी औजारों से नव निर्माण विश्व निर्माण का कार्य करते हैं हजारों व मशीनों के कुलपुर्जों की पूजा करते हैं !

 Lord Vishwakarma हम मशीनों के बीच रहे पर अपनी अच्छी भावनाओं को अपने आदि सनातन देवी देवताओं की संस्कृति को अपने अंदर से जाने ना दें सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्मकुमारी रुकमणी दीदी के द्वारा देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा आरती की गई सेंटर में उपस्थित सभी भाई बहनों को प्रसाद वितरण कर भगवान विश्वकर्मा पूजा की बधाइयां भी दी गई !

Skti Crime News : लंबित अपराध पर तत्काल निराकरण हेतु सक्ती पुलिस अधीक्षक ने दिए निर्देश

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU