World Tribal Day : छाल क्षेत्र में बड़ी धूमधाम से भारी बारिश में मनाया गया 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस

World Tribal Day : छाल क्षेत्र में बड़ी धूमधाम से भारी बारिश में मनाया गया 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस

World Tribal Day : छाल क्षेत्र में बड़ी धूमधाम से भारी बारिश में मनाया गया 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस

 

क्षेत्र के मुख्य मार्गो पर बाइक रैली निकाल कर दिया एकता का संदेश

सम्मेलन में समाज के वरिष्ठ लोगों ने आने वाली पीढ़ी को रूबरू कराएं परंपरा और संस्कृति से।

 

अनिता गर्ग
धरमजयगढ़/ छाल: छाल क्षेत्र में
भी विश्व आदिवासी दिवस मूल आदिवासी दिवस के अवसर पर आज सर्व आदिवासी समाज द्वारा बुढ़ा देव स्थल बांधा पाली में आदिवासी दिवस अमृत लालजीत पोर्ते की अध्यक्षता में बड़ी धूमधाम हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।

Also read : Health Minister TS Sinhadev : स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र

इस दौरान सर्वप्रथम आदिवासी युवाओं द्वारा शहीद वीर नारायण प्रतिमा में माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना कर विशाल बाइक रैली डीजे और कर्मा नाच के साथ प्रारंभ कर महारानी दुर्गा चौक नवापारा से होते हुए छाल अंबेडकर चौक पहुंची।

रैली में शामिल सभी युवा वर्ग आदिवासी पारंपरिक पहनावे और अपने अस्त्र शस्त्रों से सुसज्जित आकर्षण के केंद्र बने हुए थे। छाल अस्पताल पारा अंबेडकर चौक में बाबा साहब भीमराव जी की मूर्ति का लोकार्पण आदिवासी दिवस के कार्यक्रम के

मुख्य अतिथि( विधायक धर्मजयगढ़ विधान सभा एवं अध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के केबिनेट मंत्री

Also read : https://jandhara24.com/news/110436/changing-the-face-is-not-going-to-change-the-situation-the-people-have-no-faith-in-the-bjp/

छत्तीसगढ़ शासन) माननीय लालजीत सिंह राठिया विशिष्ट अतिथियों और सामाजिक सम्मानीय के द्वारा पूजा धूप दीप और पुष्पा हार पहनाकर अंबेडकर साहब के मूर्ति का पूजा किया गया और जोर-जोर से नारे लगाए गए भीमराव अंबेडकर के

जयकारा से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा था। तत्पश्चात छाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का जीर्णोद्धार उपरांत विधायक लालजीत सिंह राठिया डीडीसी मालती राठिया,बीडीसी मीरा खुटे एवं अन्य जनप्रतिनिधि के कर कमलों से रिबन काट उद्घाटन किया

गया। स्वास्थ्य केंद्र के प्रमुख चिकित्सक डॉ एस के पैकरा के द्वारा विधायक लालजीत सिंह राठिया और संतराम खुटे हो तह दिल से आभार प्रकट किया गया । विधायक राठिया ने डॉक्टर राठिया सेवा भाव की काफी सराहना की और बधाई दिए।

डॉ एस के पैकरा क्षेत्र के गौरव के प्रतीक माने जाते हैं। वही कुछ महिलाओं ने अपने क्षेत्रीय विधायक से चिकित्सालय में महिला चिकित्सक लाने के लिए निवेदन किए माननीय विधायक लालजीत सिंह राठिया के द्वारा उन महिलाओं को शीघ्र महिला चिकित्सक लाने के लिए आश्वासन दिया गया ।

तत्पश्चात सभा संबोधन का आयोजन बूढ़ादेव स्थल बांधा पाली में किया गया। माननीय मुख्य अतिथि विधायक लालजीत सिंह राठिया और विशिष्ट अतिथियों, बैगा और आदिवासी समाज के सम्मानीय महिलाओं एवं पुरुषों के द्वारा आदिवासी समाज के महा पुरुषों के छायाचित्र में धूप दीप और पुष्प हार चढ़ाकर पूजा अर्चना किया गया।

तत्पश्चात मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि एवं समाज के सम्मानीय लोगों को मंच आसन कराया गया सभी के स्वागत में आदिवासी रिवाज अनुसार तिलक सभी के सर में पीला साफा बांध सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का मंच संचालन शौकी लाल नेताम के द्वारा किया गया। समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा आदिवासियों को उनके हितों के बारे में बताया गया और युवाओं को आगे बढ़कर समाज की एकता को मजबूत करने और परंपरा संस्कृति के निर्वाहन करने की बात बताई गई।

वही अपने आदिवासी क्षेत्रीय विधायक लालजीत सिंह राठिया को अपने समाज के कल्याणकारी गौरव का प्रतीक बताया धरमजयगढ़ विधानसभा आदिवासी बहुमूल्य क्षेत्र है और आदिवासी विधायक अपने शक्ल समाज को विकसित करने के लिए हमेशा तत्पर और अग्रसर रहते हैं।

इसी लिएअपने समाज और क्षेत्र के चहेते कहे जाने वाले विधायक हैं। मंच पर उपस्थित सभी विशिष्ट अतिथियों ने अपना अपना विचार प्रस्तुत किया तत्पश्चात माननीय विधायक लालजी राठिया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा जल, जंगल, जमीन हमारा है, HT SC और OBC के आरक्षण के बारे में बताया,और और छत्तीसगढ़ शासन की आदिवासियों के लिए सरकार की योजनाएं हैं

और उनको उनका लाभ कैसे लेना है यह बताया आदिवासी सर्व समाज सेवा के लिए तत्पर रहने के लिए संकल्प लिया। और उनके अधिकारों के बारे में और आदिवासी समाज के शिक्षा की ओर विशेष ध्यान देने को कहा गया ।

उन्होंने एक कमेटी बनाया जिसमें जिन बच्चों के माता-पिता के पास पैसे की कमी से पढ़ नहीं पाते इस कमेटी में फंड जमा करेंगे तत्काल राठिया जी ने 11000 जमा कर शुभारंभ किया उन्हें कार्यक्रम में उपस्थित सभी स्वजनों को बधाई दी और

सभी का आभार प्रकट किया जो बरसते पानी में भी एक जुट होकर अपनी एकता और भाईचारा दिखाया और अब से आदिवासी कार्यक्रम खुले मैदान में ही होगा किसी भवन में नहीं, विधायक राठिया ने आदिवासी समाज में उर्जा का संचार

किया और कहा हमें गर्व है कि हम आदिवासी हैं। कार्यक्रम में महिलाओं और पुरुषों के द्वारा आदिवासी गीत व बेहर चूहा रामपुर की आई महिलाओं द्वारा सुआ नाच की सुंदर प्रस्तुति की गई। आज के इस समारोह के (अध्यक्ष ) हरी चंद सिंह

राठिया, (सचिव )हरताल सिंह राज, (कोषाध्यक्ष) यशवंत सिंह राज, ( संरक्षक )नवल किशोर राठिया ,चैतू साहू ,संतराम खुटे भूपेंद्र पैकरा (विशिष्टअतिथि) डी. एम. बोबडे (उप क्षेत्रीय प्रबंधक छाल क्षेत्र), मुनेश्वर सिंह मर्सकोले (वन परिक्षेत्र

अधिकारी छाल ), सी ,एस, (अंबेडकर क्रेडा अधिकारी रायगढ़)  विमला जोल्हे (घरघोड़ा) , कांता चंद्रा (रायगढ़) एस .के. पैकरा (मेडिकल ऑफिसर उप स्वास्थ्य केंद्र छाल) श्रीमती मालती राठिया डीडीसी, श्रीमती मीरा खूटे

बीडीसी, प्रेमलता वैष्णव (ओबीसी महासभा महिला प्रकोष्ठ) , बिजेंद्र साहू ( ब्लॉक अध्यक्ष ओबीसी ) रामायण कुलदीप , अजय सिंह मरकाम, डा. विक्रम राठिया और अन्य सामान्य विशिष्ट गण उपस्थित रहे। (आयोजक) घनश्याम सिंह सिदार,

परमेश्वर सिंह राठिया, संतोष कुमार मरकाम ,मदन कुमार सिदार ,राम कुमार राठिया, आनंद सिंह राठिया , लोकी भगत, धर्म सिंह राठिया ,सुदीप सिंह राठिया ,भानु सिंह राठिया ,राम सिंह राठिया, भजन सिंह राठिया, महेश्वर राठिया ,तेजा

राठिया, राम कुमार राठिया ,बलेश्वर भगत, मनोज भगत ,केसर राठिया , टी डी सिंह, और आदिवासी समाज के सभी कर्मचारी अधिकारी सामाजिक पदस्थ सम्मानीय जन उपस्थित रहे।ता

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU