World famous bastar dussehra आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा दर्शकों का मन

World famous bastar dussehra

World famous bastar dussehra विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा 2022 के तीसरे दिन भी हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

World famous bastar dussehra जगदलपुर ! जिला प्रशासन के सहयोग से बादल एकेडमी, आसना द्वारा संचालित विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा 2022 सांस्कृतिक आयोजन के तीसरे दिन भी बस्तर संभाग एवं अन्य राज्यों से आये हुए उत्कृष्ट लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। टाउन क्लब मैदान में लगातार तीसरे दिन आयोजित कार्यक्रम में संसदीय सचिव  रेखचंद जैन मुख्य अतिथि के रूप में लोक कलाकारों के उत्साहवर्धन के लिए उपस्थित रहे।

World famous bastar dussehra तीसरे दिन के कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ दंतेश्वरी के पूजन, दीप प्रज्ज्वलन तथा मुख्य अतिथि के स्वागत के साथ हुआ। कार्यक्रम की प्रथम प्रस्तुति के रूप में बादल एकेडमी के कलाकारों व साथियों द्वारा दंतेश्वरी वन्दना की गयी।

World famous bastar dussehra कार्यक्रम के विशेष आकर्षण के रूप में दक्षिण मध्य क्षेत्र की प्रस्तुतियों में तेलगांना के नागार्जुना द्वारा माथुरी नृत्य, मध्यप्रदेश के दीपेश पांडे द्वारा बधाई, बरेदी व नौरता नृत्य, मध्यप्रदेश के करमा लोकनृत्य दल अध्यक्ष गंगाराम धुर्वे व साथियों द्वारा सैला करमा, गुदुम बाजा एवं करमा लोकनृत्य, अंबिकापुर के शिव शंकर रजवाड़े व साथियों द्वारा पंथी एवं करमा नृत्य, महाराष्ट्र की शीतल लक्ष्मण जैतापकर द्वारा लावणी एवं कोली नृत्य की प्रस्तुतियाँ प्रमुख रहे।

World famous bastar dussehra संभाग के स्थानीय लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों में नानगुर के शोभाराम व साथी कलाकारों द्वारा पारम्परिक डडारी लोकनृत्य, नानगुर के  बस्तर लोक कला समिति द्वारा उड़जा परब लोकनृत्य, जगदलपुर की लावन्या दास द्वारा उड़िया लोकनृत्य, दरभा के बेताल डोकरा समिति अध्यक्ष बनसिंग कश्यप एवं साथी कलाकारों द्वारा मंडईनाचा लोकनृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियों को कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों ने सराहा।

World famous bastar dussehra  वहीं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ईच्छापुर, एकलव्य आवासीय विद्यालय करपावंड, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमावाड़ा, महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगदलपुर के छात्र – छात्राओं द्वारा विभिन्न लोकनृत्यों की सराहनीय प्रस्तुतियाँ दी गयी। इस अवसर पर बादल से जुड़े जनजातीय समाज के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित से सांस्कृतिक कार्यक्रम दंतेश्वरी मंदिर के सामने स्थित टाऊन क्लब मैदान में दिनांक 02 अक्टूबर 2022 तक प्रतिदिन शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक आयोजित किये जायेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU