World elephant day रमकोल स्थित हाथी रेस्क्यू सेंटर में धूम धाम से मनाया गया विश्व हाथी दिवस

World elephant day

World elephant day हाथियों के प्रति जागरूकता और उनके संरक्षण को बढ़ावा देना

World elephant day सुरजपुर- आज पूरे दुनियाभर में विश्व हाथी दिवस मनाया जा रहा है. विश्व हाथी दिवस की शुरूआत 12 अगस्त 2012 को हुई थी. हाथी दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य पूरी दुनिया के हाथियों के प्रति जागरूकता और उनके संरक्षण को बढ़ावा देना है.

75 Years of Independence : भारत की गौरवगाथा का नया अध्याय है स्वतंत्रता के 75 वर्ष : छन्नी साहू

हाथी को राष्ट्रीय विरासत पशु भी घोषित किया जा चुका है. ऐसे में हाथियों को संरक्षण करना हर नागरिक का कर्तव्य है. इसी कड़ी में आज सुरजपुर जिले के रमकोल स्थित हाथी रेस्क्यू सेंटर में वन संरक्षक ( वन्यप्राणी) एवं क्षेत्रीय संचालक ( एलिफेंट रिजर्व) सरगुजा वन वृत सरगुजा  केनी मैचियो के निर्देशन में उप निर्देशक एलिफेंट रिजर्व सरगुजा प्रभाकर खलखो के मार्गदर्शन में मुख्यतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवभजन मराबी,

World elephant day
World elephant day रमकोल स्थित हाथी रेस्क्यू सेंटर में धूम धाम से मनाया गया विश्व हाथी दिवस

World elephant day  विशिष्ट अतिथि दिनेश गुप्ता,मुन्ना सिंह, देवनाथ सिंह, मकसूद आलम, एवं ग्राम रमकोल,घुई, भेलक्छ,दुलदुली के ग्राम वासियो के साथ आज दिनांक 12 अगस्त को विश्व हाथी दिवस हाथी राहत एवं पुनर्वास केंद्र पिंगला रमकोल में आज बहोत ही धूम धाम से मनाया गया जिसमे मुख्य रूप से गेम रेंजर खोड़,गेम रेंजर तमोर,तथा वन परिक्षेत्र अधिकारी घुई सामिल रहे ।

World elephant day  समस्त कार्यक्रम का संचाल गेम रेंजर पिंगला अजय कुमार सोनी के द्वारा किया गया।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU