judge : न्यायाधीश डॉ ममता भोजवानी ने कहा, “परस्पर सहयोग से न्याय दान का कार्य हो सकेगा संचालित

judge :

judge : अधिवक्ता संघ के स्वागत से अभिभूत


judge : सक्ती। न्यायाधीश डॉ ममता भोजवानी ने सक्ती के अधिवक्ताओं से पूर्व परिचित होने की बात कहते हुए कहा कि आगे परस्पर सहयोग से न्याय दान का कार्य संचालित हो सकेगा !

judge : तो वहीं नवागत न्यायाधीश बालाराम साहू ने अधिवक्ता संघ के स्वागत से अभिभूत होकर न्यायालय कार्य में भी संघ से सहयोग करने की बात कही।

judge : अधिवक्ता संघ सक्ती के द्वारा नवागत प्रथम अपर जिला न्यायाधीश बालाराम साहू एवम् द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश ममता भोजवानी के सम्मान में अधिवक्ताओं द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर स्वागत भाषण अध्यक्ष दिगंबर चौबे ने किया तो मंच संचालन कमलेश्वर चौबे ने किया। स्वागत गीत सत्यनारायण सिंह ने प्रस्तुत किया।

संबोधन के क्रम पर व्यवहार न्यायाधीश चेतना सिंह ने नवागतों के स्वागत करते हुए अधिवक्ता संघ के सहयोगात्मक प्रयास की प्रशंसा की।

न्यायधीश श्रीमती श्रद्धा सिंह ने नवागतों के मार्गदर्शन में न्यायालय के कार्यों को दक्षता के साथ करने की कामना किया।

कुटुंब न्यायालय के न्यायाधीश विवेक तिवारी ने नवागत न्यायाधीश को साथी न्यायाधीश बताते हुए को सफल न्यायाधीश कहा।

विशेष न्यायाधीश यशवंत सारथी ने आज के पल को ऐतिहासिक अवसर बताते हुए कहा कि नवीन सक्ती जिला में अतिरिक्त न्यायाधीश के दो पद उपहार के रूप में हम सबको प्राप्त हुए हैं जिससे आने वाले समय न्याय दान की प्रक्रिया में गति आएगी।

also read :Ranbir Kapoor रिलीज हुआ शमशेरा का टाइटल Track, रणबीर का अंदाज देख कायल हुए लोग

आज के अभिनंदन समारोह में संघ के पदाधिकारीयों के साथ वरिष्ठ अधिवक्ता नरेश सेवक, सतीश जायसवाल, एम एम रहमान, शकील मोहम्मद, खिलावन राठौर आदि के साथ उच्च न्यायालय के अधिवक्ता चितरंजय पटेल उपस्थित रहे।

https://jandhara24.com/news/106439/former-ipl-chairman-lalit-modi-and-sushmita-sen-got-married-by-tweeting-good-news/#

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU