(Women’s Honor Ceremony) हसौद तहसील में महिला सम्मान समारोह का आयोजन

(Women's Honor Ceremony)

(Women’s Honor Ceremony) अतिथियों का महिलाओं द्वारा पुष्पगुच्छ देकर किया गया सम्मान 

(Women’s Honor Ceremony) सक्ती ! जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के हसौद तहसील में महिला सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया !  कार्यक्रम मे मुख्य अतिथी कमल किशोर साहू पहुंचे जहां मंच के सभी अतिथियों का महिलाओं द्वारा पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया गया !

(Women’s Honor Ceremony) इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ जन जन के नेता कमल किशोर साहू ने उपस्थित सभी महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही है !

http://भारत बना रूस का चौथा आयात भागीदार, तेल आयात में हुई 384 प्रतिशत की अप्रत्याशित वृद्धि https://jandhara24.com/news/143200/india-became-russias-fourth-import-partner/

जिसमें महिलाओं को समूह के माध्यम से शासन द्वारा राशि स्वीकृत कराई जाती है ताकि महिलाएं उद्योग छोटे-मोटे व्यापार कर अपने परिवार को संभाल सके और स्वयं आत्मनिर्भर हो सके समूह द्वारा बनाए गए अनेकों सामानों को राज्य शासन स्वयं खरीदी कर उसे बड़े-बड़े सेंटर खोलकर बिक्री की जाती है और उन सेंटरों में महिलाओं को ही शासन द्वारा भवन निर्माण कर स्वयं की निजी व्यवसाय के लिए जगह दी जाती है !

(Women’s Honor Ceremony) आज महिलाएं कांग्रेस की सरकार में आत्मनिर्भर बन रही हैं और आचार पापड़ अगरबत्ती तथा महुआ के अनेकों प्रकार के सामग्री तैयार कर उन्हें विदेश तक भेज रही हैं !

(Charama Cricket Competition) शहीद हेमंतदास मानिकपुरी की स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन, विजेता टीम निक्की इलेवन को दिया गया प्रथम पुरस्कार

प्रदेश के मुख्य मंत्री भूपेश बघेल द्वारा महिलाओं के लिए और अनेकों विकास की योजनाएं लाई जा रही है जिससे छत्तीसगढ़ समृद्ध साली महिला सशक्तिकरण के नाम से जाना जाएगा !

(Women’s Honor Ceremony) छत्तीसगढ़ में अब तक भाजपा के शासनकाल में महिलाओं का केवल शोषण हुआ था परंतु भूपेश बघेल की सरकार ने महिलाओं के दुख दर्द को समझा और महिलाओं को लगातार आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य किए जा रहे हैं !

(Women’s Honor Ceremony) इस अवसर पर गांव के महिलाओं द्वारा जो अपने ग्राम पंचायतों में शराब बिक्री पर पूर्णता पाबंदी लगाई हैं और उनके द्वारा उनके ग्राम के विकास के लिए कार्य किए जा रहे हैं ऐसी महिलाओं को मुख्य अतिथि कमल किशोर साहू एवं जिला महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गीता देवांगन नम्रता नामदेव तथा अतिथियों के द्वारा सम्मानित करते हुए कहां की आज की महिला आत्मनिर्भर है और छत्तीसगढ़ आने वाले दिनों में महिला सशक्तिकरण के नाम से जाना जाएगा !

इस अवसर पर कांग्रेस नेता कांग्रेस कार्यकर्त्ता शामिल थे जिसमें मधुसूदन साहू ,टीकाराम कुर्रे ,रामेश्वर चंद्र,सीता देवी सुशीला यादव सुमित्रा रात्रे कीर्तन बाई चंद्रा जाटवर ,संतोष साहू ,सरिता कर्ष ,और अमरदीप जायसवाल, सहित जिले के कांग्रेसी जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता महिला पुरुष उपस्थित थे !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU