women getting empowered : शासन की योजनाओं से लाभान्वित होकर आर्थिक रूप से महिलाएं हो रही सशक्त

women getting empowered :

अनिता गर्ग

women getting empowered मेगा हेल्थ कैंप के माध्यम से 1232 मरीज हुए लाभान्वित
लोईंग में आयोजित हुआ वृहद समाधान शिविर।


women getting empowered : रायगढ़। जिले में ‘सरकार तुंहर द्वार’ कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके तहत वृहद समस्या समाधान शिविर एवं मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा है, इसी क्रम में आज विकासखंड रायगढ़ के ग्राम लोईंग में समाधान शिविर आयोजित किया गया।

women getting empowered : कार्यक्रम के मुख्य अथिति अध्यक्ष जिला पंचायत श्री निराकर पटेल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब से मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने राज्य शासन की कमान संभाली है, तब से सभी वर्ग चाहे वो ग्रामीण हो या शहरी सभी के लिए योजनाएं बनाई है। इसके साथ ही राज्य के पारंपरिक खेल, त्यौहार, परंपरा को सम्मान के साथ आगे बढ़ाने का काम किया है।

उन्होंने कहा की जिला प्रशासन द्वारा लोगों के लिए विकासखंडों में वृहद समाधान शिविर आयोजित की जा रही है जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है।

women getting empowered : इसके साथ ही युवा मितान क्लब और गोठानों के माध्यम से युवाओं और महिलाओं ने अपने कार्यों के माध्यम से अलग पहचान बनाई है। जो महिलाएं घर तक सीमित थी, वो आज शासन की योजनाओं से प्रेरित होकर आय मूलक गतिविधियां संचालित कर आर्थिक रूप से मजबूत हो रही है। वृहद समाधान शिविर में जिला स्तरीय अधिकारी विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान योजनाओं से लाभान्वित कर रहे है।

women getting empowered : उन्होंने सभी को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में जांच व उपचार कराकर शिविर का लाभ उठाने हेतु आग्रह किया। आज के शिविर को सफल बनने में स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस दौरान उन्होंने शिविर में लगे विभागीय स्टालों का भ्रमण कर योजनाओं की जानकारी ली एवं जनसामान्य से चर्चा की। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा भी उपस्थित रहे।


women getting empowered : समाधान शिविर में 6735 मांग एवं शिकायतों से संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। मौके पर 5919 आवेदनों का निराकरण किया गया। जिसमें स्वास्थ्य शिविर में 1232 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें से 53 मरीजों को रिफर के लिए चिन्हांकित किया गया।

women getting empowered : समाधान शिविर में छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक, आदिवासी विकास विभाग, राजस्व विभाग, रेशम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, खाद्य विभाग, उद्यानिकी, शिक्षा, वन एवं जलवायु परिर्वतन, विद्युत विभाग, जल संसाधन, परिवहन, कृषि, मछली पालन, पशुधन समाज कल्याण, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग सहित अन्य विभागों ने अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के स्टाल लगाये थे। जिसमें उन्होंने जनसामान्य को विभागीय योजनाओं एवं गतिविधियों की जानकारी प्रदान किए।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य संगीता गुप्ता, जनपद अध्यक्ष भूमिसुता चौहान, जनपद सदस्य पदमिनी मेहर, अशोक निषाद, सरपंच लोईंग सूरत पटेल, सनत नायक, दिलेश्वरी साव, भारती मेहर, एसडीएम  गगन शर्मा, जनपद सीईओ रूपेन्द्र पटेल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री रंजन पैंकरा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU