Marod में Woman की Murder का खुलासा, पड़ोस के लड़के से था विवाद, दोस्त के साथ मिलकर कर दी हत्या

Murder

Murder भिलाई। मरोदा में हुई Murder की गुत्थी सुलझ गई है। Murder का कारण आपसी विवाद सामने आया है। दरअसल महिला का उसके पड़ोसी युवक से विवाद था।

इसी विवाद के कारण युवक ने लगभग 6 दिन पहले अपने दोस्त के साथ महिला की Murder कर उसके शव को सुलभ शौचालय के सेफ्टी टैंक में बोरे में बद कर फेंक दिया था। पुलिस ने इस मामले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

नेवई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को मरोदा स्टेशन के पास सुलभ शौचालय के गटर में महिला की बोरे में बंद लाश मिली थी।

सफाई कर्मियों की सूचना पर शव को बरामद किया गया। महिला की पहचान भवानी साहू के रूप में हुई।

मोहल्ले के लोगों ने बताया कि वह बालोद की रहने वाली है और कुछ समय से यहां रह रही है। प्रारंभिक जांच में साफ हुआ कि महिला की हत्या कर शव को गटर फेंका गया।

डीएसपी क्राइम नसर सिद्धिकी ने बताया कि जांच के दौरान मृतिका के घर आने जाने वाले लोगों के संबंध में जानकारी जुटाई गई।

also read : Uddhav Sarkar पर संकट के बादल, Pushpa Style में नजर आई अमरावती की

इस दौरान मृतिका का उसके पडोसी सोनू नेताम उर्फ झोल्टा से पुराना विवाद समाने आया।

सोनू नेताम को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर पुराने विवाद के कारण अपने साथी जशवंत देशलहरे उर्फ जान के साथ मिलकर 17-18 जून की दरमियानी रात को भाना बाई साहू की हत्या कर दी थी।

आरोपी ने बताया कि महिला से उसका हमेशा विवाद होता था इस लिए उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। महिला के सिर पर हथौड़े से वार कर उसकी हत्या की गई।

हत्या के बाद शव को छिपाने के लिये मृतिका के घर से ही प्लास्टिक बोरी में भरकर शिव पारा स्टेशन मरोदा मंगल भवन के पास सार्वजनिक शौचालय के पीछे सैप्टिक टैंक के अंदर डालकर ढक्कन बंद कर दिया था।

पुलिस हत्या में इस्तेमाल किया गया हथौड़ा बरामद कर लिया है।

https://jandhara24.com/news/102655/maharashtra-political-crisis-live-updates-who-is-the-real-commander-of-shiv-sena-eknath-returns-to-hotel-after-3-hours/

पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी नेवई निरीक्षक ममता अली शर्मा, एसीसीयु प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा, उनि धनीराम नारंगे, सउनि पूर्ण बहादुर, प्रआर सूरज पाण्डेय, आरक्षक रवि बिसाई, अजित यादव, समीम खान, उपेन्द्र यादव, जुगनु सिंह, शहबाज खान, अनुप शर्मा, विकांत सिंह, राज कुमार चन्द्रा, लक्ष्मीनारायण यादव, संजय निर्मलकर, विकास शर्मा, छत्रपाल वर्मा, संतोष कोमा एवं अनुराग सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

रमेश गुप्ता

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU