woman : ओयो देगा नीट महिला अभ्यर्थियों को होटल में 60 प्रतिशत छूट

woman

woman नीट परीक्षा में 18 लाख से ज्यादा विद्यार्थी लेंगे हिस्सा

woman नयी दिल्ली . निजी क्षेत्र की होटल श्रृंखला ‘ओयो’ अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में प्रवेश के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) की महिला अभ्यार्थिंयों को होटल किराये में 60 प्रतिशत की छूट देगा।

woman कंपनी ने बुधवार को यहां बताया कि इस वर्ष की नीट परीक्षा में 18 लाख से ज्यादा विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। इनमें से आधी छात्राएं होंगी। ये छात्राएं पूरे देश में ओयो होटलों में ठहरने पर 60 प्रतिशत तक की छूट पा सकती हैं।

woman कंपनी के अनुसार यह छूट 16 जुलाई और 17 जुलाई को उपलब्ध होगी। नीट परीक्षा का आयोजन रविवार, 17 जुलाई को देश के 497 शहरों में भिन्न-भिन्न केंद्रों पर होगा।

ओयो के उत्पाद एवं मुख्य सेवा अधिकारी श्रीरंग गोडबोले ने कहा कि हर साल बड़ी संख्या में छात्राओं को नीट परीक्षा में बैठने के लिए अपने गांवों और कस्बों से दूसरे बड़े शहरों में जाना पड़ता है। उन्होंने बताया कि यह छूट पाने के लिए ओयो ऐप डाउनलोड करना होगा।

also read : Guru गुरु पूर्णिमा पर गुरु चरण वंदना करने पहुंचे गुरु भोला शंकर तिवारी के निवास पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष

इस योजना में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को वाई-फाई और एयर कंडीशनिंग की सुविधा मिलेगी। नीट का आयोजन हर साल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) सभी मेडिकल संस्थानों के अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में प्रवेश के लिए करती है।

also read : https://jandhara24.com/news/106250/rtos-action-on-shriram-transport-company-license-suspended-for-selling-tax-due-vehicles/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU