Kharsia Railway Over Bridge : वित्त मंत्री ओपी चौधरी की पहल से खरसिया रेलवे ओवर ब्रिज बनने की आस जगी

Kharsia Railway Over Bridge :

Kharsia Railway Over Bridge : वित्त मंत्री ओपी चौधरी की पहल से खरसिया रेलवे ओवर ब्रिज बनने की आस जगी

 

 

Kharsia Railway Over Bridge : खरसिया- खरसिया रेलवे ओवर ब्रिज बनने की प्रक्रिया अवैध कब्जे एवं प्राप्त मुआवजा धारी द्वारा शासन के तोड़फोड़ के बाद कल अवैध कब्जे धारी द्वारा एवं प्राप्त मुआवजा  शासन से मांग करते हुए स्वयं के मकान को तोड़ने के लिए अनुमति मांगी है !

जहां उन्हें दो दिन का मोहलत दिया गया है इस तोड़फोड़ से लोगों में तो आस जगी है वही वित्त मंत्री ओपी चौधरी के द्वारा खरसिया में अंडरग्राउंड ब्रिज के निर्माण के लिए भी पहल की गई थी आज उसका प्रतिफल देखने के लिए मिला जहां रेलवे प्रशासन द्वारा अपने अधिकारियों को भेजकर अंडरग्राउंड ब्रिज के लिए पुराने माल धक्के के बाद अंडरग्राउंड ब्रिज का स्थान चयनित करने का सुझाव मिला है !

 

Kharsia Railway Over Bridge : भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बंटी सोनी आनंद अग्रवाल रतन अग्रवाल पालू राठौर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष रामनारायण सोनी(सन्टी), अशोक अग्रवाल,सतीश अग्रवाल(भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष),मुकेश अग्रवाल, कैलाश गर्ग प्रेस क्लब(यूनिटी) अध्यक्ष, कैलाश शर्मा(पत्रकार),अजय बंशल(पत्रकार),रितेश श्रीवास्तव(हेलो मीडिया) तथा भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा अंडरग्राउंड ब्रिज के चयन के लिए अधिकारियों को मार्गदर्शित किया !

 

Kharsia Railway Over Bridge : वहीं उनका मानना है कि इस जगह पर अंडरग्राउंड ब्रिज बनता है तो सीधा हमाल पारा गौशाला के पास उक्त बायपास रोड बनाई जाएगी जिससे आम नागरिक जो कोर्ट कचहरी जाना चाहते हैं उनके लिए बहुत ही छोटा रास्ता साबित होगा तथा नेशनल हाईवे रोड के लिए भी लोगों को जाना होगा तो बताए गए स्थान पर अंडरग्राउंड ब्रिज बनता है तो ग्राम वासियों को एवं शहरी क्षेत्र के लोगों को काफी सुगम रास्ता मिल जाएगा तथा क्योंकि ओवर ब्रिज बनने में काफी समय लगेगा औरइससे पूर्व अंडरग्राउंड ब्रिज बन जाएगा तो लोगों को काफी राहत महसूस मिलेगी !

 

Bilaspur Latest News अधिकारियों की तानाशाही व्यवहार नागरिकों के लिए ख़तरनाक : शैलेष पाण्डेय

कुछ दिन पहले ही सांसद राधेश्याम राठिया एवँ भाजपा नेता महेश साहू ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णो से मिलकर रेल संबंधित समस्याओं से अवगत कराया था जहां रेल मंत्री ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए खरसिया में ओवरब्रिज एवं अंडरग्राउंड ब्रिज बनाने के लिए तत्काल आदेश जारी किया गया था विशेष रूप से इसमें वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा जो प्रयास किए गए हैं वह सराहनी है तथा उन्होंने जो खरसिया में चुनाव के समय वादा किया गया था उनका पूरा करने में लगे हुए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU