Medal 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में 8-9 स्वर्ण सहित सभी 12 वर्गों में पदक जीतेंगे: योगेश्वर

medal

Gold Medal इंडियन स्पोर्ट्स फैन अवार्ड 2022 के समारोह

 Medal नयी दिल्ली . ओलम्पिक के कांस्य पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त ने कहा है कि भारत आगामी बर्मिंघम commonwealth खेलों के कुश्ती मुकाबलों में 8-9 स्वर्ण सहित सभी 12 वजन वर्गों में पदक जीतेगा।

also read : Member SatnamSena धर्मगुरु गुरु खुशवंत साहेब ने पदाधिकारियों को सतनाम सेना सदस्य जोड़ने के लिए दिया निर्देश

 Medal  योगेश्वर ने रविवार रात इंडियन स्पोर्ट्स फैन Award 2022 के समारोह में कहा,’ मुझे पूरी उम्मीद है कि कुश्ती के फ्री स्टाइल और महिला के सभी 12 वजन वर्गों में भारत के पदक आएंगे जिनमें से 8-9 स्वर्ण पदक होंगे। ‘

Medal कुश्ती से संन्यास के बाद भी पूरी तरह से फिट नजर आ रहे योगेश्वर ने कहा,’ फिट रहना सभी की जिंदगी का एक हिस्सा होना चाहिए। मैं कुश्ती से अलग हो चुका हूं लेकिन अब भी रोजाना 3-4 घंटे ट्रेनिंग करता हूं। ‘

https://jandhara24.com/news/103288/whose-hand-is-on-eknath/

Medal हरियाणा में अपने गांव में कुश्ती अकादमी खोल चुके योगेश्वर ने साथ ही कहा,’मैंने गांव में ही अकादमी शुरू की थी। लगभग 95-96 फीसदी बच्चे गरीब घरों से आते हैं, इसलिए गांव में ही अकादमी शुरू की। जब तक ग्रास रुट मजबूत नहीं होगा तब तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक कहां से आएंगे। हमें खिलाड़ियों का हौसला बनाये रखने के लिए हमेशा उनके साथ खड़े रहना चाहिए।’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU